जोधपुर.जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. हर गुजरते दिन के साथ यहां कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को भी यहां कोरोना वायरस से संक्रमित 29 लोगों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 2528 पर पहुंच गई है. वहीं, बुधवार को यहां कोरोना के एक मरीज की मौत भी हो गई है. ऐसे में अब यहां कुल मौतों का आंकड़ा 39 पर पहुंच गया है.
जिले में चिंता की बात ये है कि पिछले कई दिनों से यहां शहर के भीतरी इलाकों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. बुधवार को पॉजिटिव आए 29 रोगियों में से 15 रोगी भीतरी शहर के रहने वाले हैं. ऐसे में भीतरी शहर एक बार फिर कोरोना का बड़ा हॉटस्पॉट बनता नजर आ रहा है.