राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः Corona के 29 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 2528 - राजस्थान न्यूज

जोधपुर में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को भी यहां कोरोना वायरस से संक्रमित 29 लोगों की पुष्टि हुई. साथ ही कोरोना के एक मरीज की इलाज के दौरान मौत भी हो गई है.

Jodhpur News, Rajasthan News
जोधपुर में मिले 29 कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 25, 2020, 2:58 AM IST

जोधपुर.जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. हर गुजरते दिन के साथ यहां कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को भी यहां कोरोना वायरस से संक्रमित 29 लोगों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 2528 पर पहुंच गई है. वहीं, बुधवार को यहां कोरोना के एक मरीज की मौत भी हो गई है. ऐसे में अब यहां कुल मौतों का आंकड़ा 39 पर पहुंच गया है.

जोधपुर में मिले 29 कोरोना पॉजिटिव

जिले में चिंता की बात ये है कि पिछले कई दिनों से यहां शहर के भीतरी इलाकों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. बुधवार को पॉजिटिव आए 29 रोगियों में से 15 रोगी भीतरी शहर के रहने वाले हैं. ऐसे में भीतरी शहर एक बार फिर कोरोना का बड़ा हॉटस्पॉट बनता नजर आ रहा है.

पढ़ेंःकांग्रेस को महापुरुषों के अपमान करने का एडिक्शन है : सतीश पूनिया

वहीं, बुधवार को शहर के रातानाडा एयरपोर्ट क्षेत्र निवासी 64 साल के एक संक्रमित व्यक्ति की जोधपुर के एम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई. फिलहाल जिले में कोरोना के कुल 347 एक्टिव केस हैं. इनमें 145 लोग होम आइसोलेशन में रखे गए हैं, जबकि जोधपुर एम्स में 112 लोग भर्ती हैं. इसके अलावा महात्मा गांधी अस्पताल मथुरा दास माथुर अस्पताल और कोविड-19 बोरानाडा में भी रोगी रखे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details