जोधपुर.उदय मंदिर थाना पुलिस ने करणीनगर में फर्जी हस्ताक्षर कर भूखंड बेचने के मामले में एक आरोपी (Thug Arrested in Jodhpur) को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने भूखंड की मालिक विंग कमांडर की पत्नी प्रतिभा मोहन के फर्जी हस्ताक्षर कर आम मुख्यतयार नामा बनाकर भूखंड किसी और को बेच दिया था. जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने बताया कि गत वर्ष नवंबर में गुरविंद्र विश्नोई ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि उसने प्रतिभा मोहन से 2014 में करणीनगर में प्लांट संख्या 9 खरीदा था, लेकिन फर्जीवाड़ा कर भूखंड की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली है. जो प्लॉट पर कब्जा करने आए तो उसे इसकी जानकारी मिली. पुलिस ने मामले का अनुसंधान करना शुरू किया तो पता चला कि प्रतिभा मोहन ने 1986 में यह प्लॉट खरीदा था. जिसे 2014 में गुरविंद्र विश्नोई को बेचा गया, लेकिन प्लॉट खाली था. ऐसे में भूमाफियाओं की इस पर नजर पड़ गई.