जोधपुर. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो दिल्ली से मिले इनपुट और उसके बाद प्रदेश एसोजी की पड़ताल के आधार पर बच्चों के अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार (One accused arrested in child pornography case) कर लिया है.
थानाधिकारी लिखमाराम बटेसर बताया कि आरोपी युवक दीपक गौड़ ने गत वर्ष फरवरी में चाइल्ड पॉर्नोग्राफी से जुड़ा एक वीडियो फेसबुक पर शेयर किया था. हालांकि उसके बाद फेसबुक का अकाउंट बंद कर दिया गया, लेकिन इसको लेकर बड़े स्तर पर होने वाली मॉनिटरिंग में यह जानकारी सामने आ गई.