राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: मंगलवार सुबह 32 नए संक्रमित आए सामने, कोरोना मरीजों की कुल संख्या हुई 214 - उदयपुर में कोरोना मरीज

मंगलवार सुबह उदयपुर में 32 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. सभी मरीज शहर के अलग-अलग इलाकों में मिले हैं. जिससे उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 214 पर पहुंच गई है.

corona patient in Udaipur, Udaipur corona news
उदयपुर में मंगलवार सुबह 32 नए संक्रमित मरीज आए सामने

By

Published : May 12, 2020, 1:06 PM IST

उदयपुर. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. शहर में दिनों दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मंगलवार सुबह उदयपुर में 32 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. सभी मरीज शहर के अलग-अलग इलाकों में मिले हैं. जिससे उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 214 पर पहुंच गई है.

उदयपुर में मंगलवार सुबह 32 नए संक्रमित मरीज आए सामने

वहीं जिला प्रशासन की ओर से एहतियातन सभी संक्रमित मरीजों को उदयपुर के कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ इनके संपर्क में आए सभी लोगों की कोरोना वायरस जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में उदयपुर राजस्थान में कोरोना का नया हॉट स्पॉट बन कर उभर रहा है.

पढ़ें-जोधपुर: MDM अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी के द्वारा आज से शुरू होगा कोरोना का इलाज

राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में कोरोना वायरस से संबंधित मामले सबसे अधिक सामने आ रहे हैं. हालांकि इनमें से बड़ी संख्या में उदयपुर के कांजी का घाटा इलाके के संक्रमित मरीज हैं. इसके साथ ही उदयपुर के ग्रामीण अंचल में भी कोरोना अब दस्तक दे चुका है. उदयपुर के वल्लभनगर सलूंबर मावली इलाकों में भी कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज मिल चुके हैं.

पढ़ें-अलवर में मिले 11 नए कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर समेत तीन चिकित्साकर्मी संक्रमित

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में उदयपुर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में प्रदेश में संक्रमित मरीजों की अधिक संख्या वाले टॉप 5 जिलों में अब उदयपुर में शामिल हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details