जोधपुर.नगर निकाय जोधपुर के 29 अक्टूबर और 1 नवम्बर को होने वाले चुनाव के लिए शनिवार को नगर निगम उत्तर एवं दक्षिण से 51 व्यक्तियों ने अपने 57 नामाकंन पत्र भरे हैं. उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर मदनलाल नेहरा ने बताया कि नगर निगम उत्तर से 14 व्यक्तियों ने अपने 19 नामाकंन पत्र भरे हैं. वहीं नगर निगम दक्षिण से 23 व्यक्तियों ने 24 नामाकंन पत्र दाखिल किए हैं. नामांकन को लेकर प्रत्याशियों में उत्साह नजर आया. हालांकि अभी किसी भी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है, लेकिन इसके बावजूद कई लोगों ने इस उम्मीद के साथ नामांकन दाखिल किए है कि पार्टी उनके नाम का सिंबल जारी कर देगी.
नामांकन स्थल पर पुलिस के भारी इंतजाम किए गए प्रत्याशी के साथ सिर्फ एक व्यक्ति को ही प्रवेश दिया गया. इसके अलावा कोरोना की गाइडलाइन की पालना के लिए भी व्यापक इंतजाम किए गए. शनिवार को नगर निगम उत्तर के वार्ड नम्बर 12 से 1 व्यक्ति, वार्ड नम्बर 20 से एक व्यक्ति, वार्ड नम्बर 23 से एक व्यक्ति, वार्ड नम्बर 24 से एक, वार्ड नम्बर 31 से एक, वार्ड नम्बर 44 से एक, वार्ड नम्बर 45 से एक, वार्ड नम्बर 48 से एक व्यक्ति ने दो नामाकंन, वार्ड नम्बर 55 से एक व्यक्ति ने चार नामाकंन, वार्ड नम्बर 59 से एक, वार्ड नम्बर 68 से एक, वार्ड 69 से एक, वार्ड नम्बर 72 से एक व्यक्ति ने दो नामांकन तथा वार्ड नम्बर 77 से एक व्यक्ति ने अपने नामाकंन पत्र दाखिल किया है.