राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शराब बिक्री की शिकायत करना युवक को पड़ा भारी, शराब बेचने वालों ने की जमकर मारपीट

जोधपुर के सभी थाना क्षेत्रों में शराब के ठेके बंद होने के बावजूद भी आसानी से शराब मिल रही है. नागोरी गेट थाना क्षेत्र में शराब बिक्री की शिकायत करना एक युवक को भारी पड़ गया. शराब बेचने वाले लोगों ने युवक के साथ जमकर मारपीट की.

Jodhpur Police News,  Jodhpur News
शराब बेचने वालों ने की जमकर मारपीट

By

Published : May 7, 2021, 8:22 PM IST

जोधपुर.महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के बावजूदभी जोधपुर शहर में शराब माफियाओं का काम तेजी से चल रहा है. जोधपुर के सभी थाना क्षेत्रों में शराब के ठेके बंद होने के बावजूद भी आसानी से शराब मिल रही है. ऐसा ही एक मामला जोधपुर के नागोरी गेट थाना क्षेत्र से सामने आया है.

शराब बेचने वालों ने की जमकर मारपीट

पढ़ें- भरतपुर: एक माह से फरार चचेरे भाई की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

नागोरी गेट थाना क्षेत्र इलाके में खुलेआम शराब की बिक्री चल रही थी. ऐसे में एक युवक ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत की और उसके बाद पुलिस आई और बिना कार्रवाई किए वहां से चली गई. इसके बाद शराब बेचने वाले लोगों ने शुक्रवार को शिकायत करने वाले युवक के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिख रहा है कि तीन से चार युवक हाथ में लोहे की रॉड और अन्य सम्मान से युवक महेश सांमरिया को किस तरह से पीट रहे हैं. पीड़ित युवक का कसूर सिर्फ इतना ही था कि उसने शराब बिक्री होने की शिकायत पुलिस को दी. इसके बाद शराब बेचने वाले लोगों ने शिकायत करने वाले युवक के साथ जमकर मारपीट की.

पढ़ें- कामां में दिनदहाड़े बदमाशों ने लूटी सेल्समैन से स्कूटी और 25 हजार रुपए की नकदी

फिलहाल, युवक को गंभीर हालत में जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, पीड़ित युवक के परिजनों की ओर से पुलिस को इस संबंध में सूचना दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details