राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: चोरी के दौरान वृद्धा जागी तो चोरों ने गला दबाकर की हत्या, लाखों के जेवरात लेकर फरार - चोरी के दौरान हत्या

जोधपुर (Jodhpur) में चोरों ने एक बुजुर्ग महिला को मौत के घाट (Old woman killed) उतार दिया. बताया जा रहा है कि महिला ने चोरी होते देख शोर मचाने का प्रयास किया था. पुलिस (Jodhpur Police) ने एक संदिग्ध (One Suspect) को हिरासत में ले पूछताछ शुरू कर दी है. मौका-ए वारदात से मिले सामान से अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर क्लोरोफॉर्म लेकर पहुंचे थे.

jodhpur Crime
चोरी के दौरान वृद्धा जागी तो चोरों ने गला दबाकर की हत्या

By

Published : Oct 7, 2021, 10:43 AM IST

Updated : Oct 7, 2021, 2:15 PM IST

जोधपुर: कमिश्नरेट के डांगियावास थाना क्षेत्र में बुधवार रात को रुड़कली गांव में चोरी की नीयत से घुसे चोरों ने बुजुर्ग महिला को जान से मार दिया. दरअसल, चोरी के दौरान महिला उठ गई थी और वो शोर मचाने जा रही थी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए एमडीएम अस्पताल (MDM Hospital) पहुंचा दिया. पत्नी को बचाने की कोशिश कर रहे बुजुर्ग सोनाराम के साथ भी नकाबजनों ने हाथापाई की.

चोरी के दौरान वृद्धा जागी तो चोरों ने गला दबाकर की हत्या

ये भी पढ़ें- रीवार्ड प्वाइंट रिडीम करने का झांसा दे महिला को लगाया 2.40 लाख रुपए का चूना

क्या है मामला?

परिजनों के मुताबिक 3-4 की संख्या में चोर उनके घर पहुंचे. मौके से मिले दास्तानों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि बुजुर्ग को पहले क्लोरोफॉर्म सुंघाया गया होगा. लेकिन उनकी आंख खुल गई और उन्होंने शोर मचाना शुरू किया. जिससे घबराए चोरों ने उनका गला दबा दिया (Old woman killed).

इस दौरान पति सोनाराम ने पत्नी की मदद करनी चाहिए तो उनको भी मारने का प्रयास किया गया लेकिन वो उनकी गिरफ्त से बच निकलने में कामयाब रहे.

मौके पर मिला चोर का मोबाइल

मौका ए वारदात से एक मोबाइल भी मिला है. जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है. परिजनों के मुताबिक मोबाइल चोरों में से किसी एक का है. पुलिस (Jodhpur Police) बरामद फोन के आधार पर आरोपियों की पहचान कर चुकी है इनमें एक जने को दस्तयाब भी कर पूछताछ की जा रही है.

हुई लाखों की चोरी

मृतका के पौत्र रवि ने बताया की तीन-चार दिन पहले ही फसल बेचने पर दादा सोनाराम सरगरा को करीब 5 लाख रुपए प्राप्त हुए थे. इसकी जानकारी चोरों को होगी. रुपयों पर हाथ साफ करने के लिए ही उन्होंने पूरी प्लानिंग के साथ घर पर धावा बोला और पकड़े जाने के डर से बुजुर्ग को मौत के घाट उतार (Old Woman Killed In Jaipur)दिया. रुपयों के साथ मौके से 15 से 20 तोला सोने भी चोर उड़ा ले गए हैं.

पूरे घर से आ रही थी दुर्गंध

मौत की सूचना पर घर पहुंचे पौत्र रवि ने बताया कि पूरे घर में दुर्गंध आ रही थी. जिससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेहोशी की दवा का इस्तेमाल किया गया था. मौके से एक दास्ताना भी मिला है.

पुलिस बोली- पहचान हो चुकी है

पुलिस के मुताबिक आरोपियों की शिनाख्त हो गई है. इनकी संख्या 4 है और ये गांव के ही रहने वाले हैं. उधर परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस ने देरी की जिससे चोरों को भागने का पूरा मौका मिला. घरवाले ये भी कह रहे हैं कि आरोपी बिहार के किसी युवक के सम्पर्क में थे और उसके साथ चोरी का माल लेकर बिहार भागने की फिराक में थे.

Last Updated : Oct 7, 2021, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details