राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का लालच देकर खाते से 25 हजार उड़ाए - RBL employee became fraud

जोधपुर में क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर युवक के खाते से 25 हजार रुपये गायब कर दिए गए. पीड़ित युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

युवक के खाते से 25 हजार उड़ाए, fraud through ​​increasing the credit card limit, 25 thousand blows from young man's account
क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा

By

Published : Apr 7, 2021, 6:24 PM IST

जोधपुर. क्रेडिट कार्ड कंपनी का प्रतिनिधि बनकर लोगों के साथ ठगी करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इनमें सर्वाधिक आरबीएल के क्रेडिट कार्ड धारक शिकार बनाए जा रहे हैं. मंडोर थाने में एक और मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति ने क्रेडिट कार्ड धारक को आरबीएल बैंक का कर्मचारी बन कर फोन किया और क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर कार्ड से करीब 25 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन कर लिया.

पढ़ें:दूसरे की जमीन को अपनी बताकर MP के व्यापारी से 1 करोड़ की ठगी

मंडोर पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के चेनपुरा निवासी नवीन कुमार के पास 30 मार्च को एक व्यक्ति ने फोन कर कहा कि वह आरबीएल बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से बोल रहा है और उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए उन्हें कॉल किया है. इस पर नवीन उसकी बातों में आ गया और उसने जो- जो पूछा उसे बता दिया. जानकारी लेने के बाद व्यक्ति ने नवीन से कहा कि अगले 12 घंटे में कार्ड की क्रेडिट लिमिट बढ़ जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

जबकि 12 घंटे में लिमिट तो नहीं बढ़ी लेकिन कुछ देर बाद ही नवीन के क्रेडिट कार्ड के खाते से करीब ₹25000 का ट्रांजैक्शन हो गया. नवीन ने जब दोबारा उस नंबर पर फोन मिलाना चाहा तो फोन स्विच ऑफ आने लगा. इसके बाद बैंक से संपर्क किया तो बैंक से भी हाथ खड़े कर दिए. अब नवीन ने मंडोर थाने में अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details