जोधपुर. रजिस्ट्रार जनरल ने गुरुवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया है. छत्तीसगढ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एम एम श्रीवास्तव को राजस्थान उच्च न्यायालय में स्थानान्तरित किया गया था. उनके साथ ही पांच नए न्यायाधीशों को 18 अक्टूबर को सवेरे दस बजे शपथ दिलाई जाएगी. पांच नए न्यायाधीशों में अधिवक्ता कोटे से न्यायाधीश नियुक्त किए गए फरजंद अली, सुदेश बंसल और अनूप कुमार ढंड शामिल हैं.
HC के छह जजेज की शपथ 18 अक्टूबर को, एक जज छत्तीसगढ से स्थानांतरित होकर आए तो पांच नए जज की शपथ
राजस्थान उच्च न्यायालय (Rajasthan High Court) में पांच नए न्यायाधीश सहित कुल छह न्यायाधीशों को 18 अक्टूबर को मुख्य न्यायाधीश अकील कुरैशी शपथ दिलाएंगे. जोधपुर मुख्यपीठ में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में जयपुर पीठ के न्यायाधीश विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहेंगे. वहीं, अधिवक्ताओं एवं आमजन के लिए यूट्यूब पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.
पढ़ें :जयपुर में बढ़ता डेंगू का प्रकोप : 13 दिन में 15 हजार बच्चे पहुंचे अस्पताल, 7 दिन तक रिपोर्ट नहीं
वहीं, न्यायिक अधिकारी कोटे से विनोद कुमार भारवानी व मदन गोपाल व्यास को उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की शपथ दिलाई जाएगी. पिछले दिनो न्यायाधीश सबीना का स्थानान्तरण होने व न्यायाधीश संगीत लोढ़ा के सेवानिवृत होने से राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या 21 रह गई थी, लेकिन अब 18 अक्टूबर को 6 न्यायाधीशों की होने से राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या कुल 27 हो जाएगी उसके बाद भी 23 पद रिक्त रहेंगे.