राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नर्सिंग स्टूडेंट को हॉस्टल मेस में सब्जी में कीड़े मिले, भड़के छात्रों ने किया हंगामा

मथुरादास माथुर अस्पताल में संचालित होने वाले बीएससी नर्सिंग कॉलेज के हॉस्टल मेस में खाने में कीड़े मिलने से छात्रों का गुस्सा भड़क गया. आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज परिसर में प्रदर्शन कर नाराजगी जताई.

नर्सिंग स्टूडेंट,  हॉस्टल मेस,  डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज , nursing student, hostel mess , Dr. SN Medical College
छात्रों ने किया हंगामा

By

Published : Jul 27, 2021, 3:42 PM IST

Updated : Jul 27, 2021, 9:11 PM IST

जोधपुर. डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के मथुरादास माथुर अस्पताल में संचालित होने वाले बीएससी नर्सिंग कॉलेज के हॉस्टल की मेस में छात्रों को बेहद घटिया खाना मिल रहा है. लंबे समय से चल रही व्यवस्था को लेकर छात्रों ने मंगलवार को मेडिकल कॉलेज परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छात्र-छात्राओं का आरोप है कि वे जब भी अपने खाने की व्यवस्था सुधारने की मांग करते हैं तो उन्हें धमकी दी जाती है कि हॉस्टल खाली कर दो. इसके चलते हॉस्टल छोड़कर कई छात्र जा भी चुके हैं, लेकिन हालात नहीं सुधरे. लगातार इस बात का दबाव बनाया जाता है कि जो मिल रहा है वही खाना खाओ.

पढ़ें:RAS परीक्षा धांंधली मामले में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री डोटासरा को दिखाए काले झंडे

छात्रों ने खाने में मिलने वाली सब्जी के वीडियो वकीलों के फोटो भी दिखाए जिससे साफ जाहिर है कि घटिया किस्म का खाना उनको परोसा जा रहा है. सब्जी में कीड़े दिख रहे हैं. इसको लेकर कई बार ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. छात्रों का कहना है कि जल्दी ही अगर हॉस्टल में इसके संचालन को बदला नहीं गया तो छात्रों का कहना है कि हमें उग्र होना पड़ेगा.

Last Updated : Jul 27, 2021, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details