राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वर्ल्ड नर्स डे पर जोधपुर में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

विश्व नर्स दिवस के अवसर पर जोधपुर में कोरोना ड्यूटी करने वाले नर्सेज को सम्मानित किया गया. इस दौरान जिला प्रभारी और संयुक्त निदेशक ने नर्सेज को माला पहनाकर सम्मान किया. साथ ही इस विकट परिस्थिति में काम करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.

विश्व नर्सिंग दिवस, World nursing day
नर्सेज का हुआ सम्मान

By

Published : May 12, 2020, 4:49 PM IST

जोधपुर. जिले में मंगलवार को विश्व नर्सिंग दिवस के मौके पर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के तत्वावधान में कोरोना ड्यूटी करने वाले नर्सेज को सम्मानित किया गया. टीबी क्लिनिक परिसर में आयोजित समारोह में संयुक्त निदेशक डॉ. यदुवीर सिंह, जोधपुर जिला प्रभारी डॉ. सुनील बिष्ट ने नर्सेज का माला पहनाकर सम्मान किया और उनका इस विकट परिस्थिति में जी लगाकर काम करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.

वर्ल्ड नर्स डे पर जोधपुर में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

संयुक्त निदेशक डॉ. यदुवीर सिंह ने बताया कि कोरोना के काल में लोगों को जब घर बैठे डर लग रहा है, ऐसे समय में नर्सेज पॉजिटिव मरीज की देखरेख कर रहे हैं. बीते दिनों में जोधपुर में जिस गति से कारोना के मरीज सामने आए थे. उसमें नर्सेज ने हौसला और हिम्मत दिखाते हुए हर खतरा उठाकर अपनी ड्यूटी की है.

पढ़ेंःशहरी गरीबों के लिए रोजगार गारंटी योजना लाए केंद्र: मुख्यमंत्री

जिला प्रभारी सुनील बिष्ठ ने कहा कि वर्तमान विपदा युद्ध की स्थिति है. इस कठिन परिस्थितियों में नर्सेज ने मानवता के लिए काम किया है. समारेाह में सौ से ज्यादा नर्सेज को सम्मानित किया गया. गौरतलब है कि जोधपुर में कोरोना के 888 मरीज अब तक सामने आ चुके हैं. इनमें 500 से ज्यादा मरीजों को अस्पताल में उपचार देकर घर भेजा जा चुका है. इसमें नर्सेज की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details