राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में नर्सों ने मनाया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस, नाइटिंगेल को किया याद - फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र पर पुष्पांजलि

जोधपुर में बुधवार को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज से संबंधित मथुरादास माथुर अस्पताल के नर्सिंग कॉलेज की नर्सों ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया. इस दौरान आधुनिक नर्सिंग आंदोलन के जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई.

jodhpur latest news  rajasthan latest news
जोधपुर में नर्सों ने मनाया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस

By

Published : May 12, 2021, 3:59 PM IST

जोधपुर. शहर के डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज से संबंधित मथुरादास माथुर अस्पताल के नर्सिंग कॉलेज में नर्सों ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस. इसपर नर्सों ने आधुनिक नर्सिंग आंदोलन के जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.

जोधपुर में नर्सों ने मनाया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस

साथ ही उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प भी दोहराया. बता दें कि 12 मई को प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है. इस दिन राज्य सरकार सभी नर्सों को अवकाश प्रदान करती है, लेकिन बीते 2 सालों से कोरोना के चलते नर्स लोग लगातार 24 घंटे अस्पतालों में सेवा में लगे हैं.

पढ़ें:कोरोना संक्रमित मरीजों को देख डरे आसाराम, दूसरे ICU में हुए शिफ्ट

इसके चलते ज्यादातर ने अवकाश से दूरी बना रखी है. नर्सों का कहना है कि इस महामारी को देखते हुए छोटा आयोजन किया गया है. जिसमें भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना रखी गई है.

रेनवाल में आए कोरोना के 51 नए पॉजिटिव मरीज....

जयपुर जिले के रेनवाल में बुधवार को फिर कोरोना ने कहर बरपाया है. जहां एक साथ रिकार्ड 88 लोग पॉजिटिव आए हैं. अब तक सबसे ज्यादा कोरोना केस आने से लोगों में दहशत का माहौल बन हुआ है. बता दें कि दो दिन पहले सीएचसी में लिए गए 211 सैंपल में यह पॉजिटिव केस आए हैं. जिनमें 51 रेनवाल शहर और 37 आसपास के गांवों से हैं. चिकित्सा प्रभारी डॉ. आरपी सेपट ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है. दो दिन पहले रेनवाल सीएचसी में 211 सैंपल लिए गये थे. जिनमें रेनवाल सहित आसपास के गांवों के लोगों ने सैंपल दिए थे. जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से 88 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details