जोधपुर.कोरोना संकट के दौरान पूरे देश में स्वास्थ्य कर्मी जहां अपने जीवन की परवाह किए बिना मरीजों की सेवा में लगे हैं. वही दूसरी ओर ग्रामीण सेवा में काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मी लोगों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं.
ऐसा ही मामला जिले की फलोदी तहसील के चाखू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सामने आया है. जहां कार्यरत नर्स पुष्पा बिश्नोई का प्रसव के बाद सरकारी राशि दिलवाने के नाम पर 1000 रुपए मांगते हुए वीडियो वायरल हुआ है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
सरकारी योजना का लाभ दिलाने के लिए नर्स ने मांगी रिश्वत दूसरी तरफ वीडियो सामने आने के बाद फलौदी के अपर जिला कलेक्टर ने सीएमएचओ को पुष्पा बिश्नोई के निलंबन की अनुशंसा का पत्र लिखा है. दरअसल, फलौदी उपखंड के बाप ब्लॉक में चाखू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत जीएनएम पुष्पा विश्नोई पर जननी सुरक्षा योजना का लाभ दिलवाने की एवज में प्रसूताओं और उनके परिवारजनों से रिश्वत लेने का आरोप पहले भी लगा है.
अपर जिला कलेक्टर ने अपने अनुशंसा में लिखा है कि उक्त जीएनएम पुष्पा विश्नोई के खिलाफ लगातार शिकायत आती रहती हैं. वहीं जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें साफ तौर पर वे रुपए मांगती दिख रही हैं. ऐसे में उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. साथ ही यह भी लिखा है कि कोरोना वायरस के दौर में भी यह कर्मी अप डाउन कर रही है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नियमित सेवाएं नहीं दे रही है.
पढ़ें:Curfew Day 13: भीलवाड़ा से राहत भरी खबर, 26 कोरोना पॉजिटिव में से 13 की रिपोर्ट नेगेटिव
जानकारी के अनुसार कलाथल निवासी नारायण भांभू की पत्नी शारदा को 25 मार्च की रात प्रसव पीड़ा हुई. परिवार जन 26 मार्च को अलसुबह करीब 5 बजे शारदा को लेकर पीएचसी चाखू गए. लेकिन वहां पर ताला लटका हुआ था. जिसके बाद उन्होंने जीएनएम पुष्पा को कॉल किया. जिस पर उसने कहा कि मैं 65 किमी दूर फलोदी में हूं. पीएचसी लेट पहुंच पाऊंगी. आप प्रसूता को लेकर कहीं और चले जाओ.
प्रसव के बाद जब प्रसूता के परिवारजन जीएनएम के पास जननी सुरक्षा योजना का लाभ लेने के लिए पहुंचे, तो उसने कहा कि आप मुझे एक हजार रूपए दोगे, तो ही आपको दो हजार रूपए का लाभ मिलेगा. जिसके बाद फलोदी अपर जिला कलेक्टर हाकम खां ने विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा का पत्र सीएमएचओ जोधपुर को भेज दिया है.