जोधपुर.प्रदेश के दूसरे बड़े शहर जोधपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. शनिवार को जोधपुर में 599 कोरोना के मामले सामने आने के बाद तो अस्पताल में मरीजों की बाढ़ आ गई. वर्तमान में यहां मेडिकल कॉलेज के मथुरादास माथुर अस्पताल में ही कोविड मरीजों का उपचार चल रहा है. जनाना विंग में जहां 300 बेड की कैपेसिटी है, वहां रविवार सुबह तक 230 मरीज भर्ती हो गए. हालात देखते हुए खुद जिला कलेक्टर रविवार को एमडीएम अस्पताल के कोविड-19 पर पहुंचे और वहां डॉक्टरों के साथ पूरी व्यवस्थाएं देखी.
इसके बाद उन्होंने डॉक्टर के साथ उपचार की व्यवस्थाओं की बैठक भी ली. जिला कलेक्टर ने बताया कि एमडीएम हॉस्पिटल के ही सुपर स्पेशलिटी विंग के बेड भी खाली करवाए गए हैं. अब हमारी यहां क्षमता 400 बेड की हो गई है. इसके अलावा गत वर्ष की तरह महात्मा गांधी अस्पताल में भी कोरोना उपचार सुविधाएं शुरू करने पर चर्चा हुई है. आवश्यकता हुई तो वहां पर भी हम दोबारा से उपचार व्यवस्था शुरू करेंगे.