राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में 79 नए कोरोना मरीज मिले, आंकड़ा 8 हजार के पार

जोधपुर जिले में रविवार को 79 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 8 हजार पार कर गई है. इसमें से 6403 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं, जबकि 107 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 1503 एक्टिव मरीजों का उपचार किया जा रहा है.

jodhpur corona news, corona patient in jodhpur
जोधपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 8 हजार के पार

By

Published : Aug 10, 2020, 2:18 AM IST

जोधपुर.जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है. हालांकि बीते कई दिनों बाद रविवार को जोधपुर में नए कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 2 अंकों में सिमट गई. रविवार रात को स्वास्थ्य विभाग ने कुल 79 लोगों की सूची जारी की है, जो संक्रमित पाए गए हैं.

इसके साथ ही जोधपुर में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या 8 हजार पार कर 8013 हो गई है. इनमें 6403 रोगी अब तक स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 107 की मौत हो चुकी है. वर्तमान में 1503 रोगी एक्टिव हैं, जिनका उपचार जोधपुर एम्स महात्मा गांधी अस्पताल, मथुरा दास माथुर अस्पताल मिलिट्री हॉस्पिटल के अलावा होम क्वॉरेंटाइन में चल रहा है.

पढ़ें-कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस ने अपनाया सख्त रुख, लोगों के काटे चालान

स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को 229 लोगों को स्वस्थ घोषित किया है. रविवार को 2340 नमूनों की जांच की गई, जिसमें 79 पॉजिटिव के आए हैं. पिछले कई दिनों के बाद जोधपुर में पॉजिटिव रेट 3.37 आई है. उल्लेखनीय है कि जोधपुर में 1 जुलाई को 2800 कोरोना के मामले थे, जो 40 दिन में बढ़ कर 8000 पार हो गए.

राजस्थान कोरोना ग्राफ

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 52,497 पर पहुंच गई. अब तक 17,40,732 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 16,83,981 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 4,254 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 38,235 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 35,553 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब तक प्रदेश में 789 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी और अभी तक प्रदेश में 13,473 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद है. जिसमें 8,636 प्रवासी शामिल है. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 189 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details