जोधपुर. सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार की ओर से लागू की गई अग्निपथ योजना के विरोध में लगातार प्रदर्शन जारी है. सोमवार को जोधपुर में रोलोपा प्रमुख हनुमान बेनिवाल के आह्वान पर बड़ी रैली हो रही है. इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहनगर जोधपुर में शनिवार को कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने सैनिक सत्याग्रह के तहत जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से जिला कलेक्ट्रेट तक मार्च निकाला (NSUI student organization took out military satyagraha). हालांकि मार्च में उम्मीद के मुताबिक भीड़ नहीं थी. लेकिन जो कार्यकर्ता मार्च में शामिल हुए उनमें पूरा उत्साह था.
एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी की अगुवाई में कार्यकर्ता सुबह दस बजे से जेएनवीयू केंद्रीय कार्यालय के बाहर जुटना शुरू हुए. इस दौरान छात्र नेताओं ने केंद्र सरकार की योजना को लेकर अपने-अपने विचार भी रखे. प्रशासन ने इस रैली के लिए दो बजे तक का समय दिया था. इसे ध्यान रखते हुए दोपहर करीब एक बजे रैली रवाना हुई. हाथों में तिरंगा और योजना के विरोध की तख्तियां थामे कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां पर फिर नारेबाजी हुई और उसके बाद एनएसयूआई के छात्र संगठन ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.