जोधपुर.शहर में गुरुवार को नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया की ओर से जोधपुर जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. साथ ही केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने जोधपुर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.
केंद्र सरकार के खिलाफ NSUI का प्रदर्शन ज्ञापन में असंवैधानिक तरीके से सरकार को गिराने में लिप्त भाजपा के विधायकों व सांसदों की सदस्यता को निरस्त करने की मांग की गई है. एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव ने बताया कि डॉ. अंबेडकर की ओर से निर्मित संविधान के अनुसार चुनी हुई सरकार को भारतीय जनता पार्टी अपने सत्ता और सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर राजस्थान सरकार को गिराने का प्रयास कर रही है, जो कि निंदनीय है.
पढ़ें:SPECIAL: Online क्लास के जमाने में Offline पढ़ाई भी हो रही मुश्किल, कैसे संवरेगा इन कच्ची बस्ती के बच्चों का भविष्य
राजस्थान में कांग्रेस की सरकार लोकतांत्रिक बहुमत से बनी सरकार है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के विधायक और सांसद साजिश कर इसकी सरकार को गिराने का प्रयास कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:वसुंधरा को सुविधा देने के मामले में मुख्य सचिव को बनाया गया पक्षकार, 10 सितंबर को अगली सुनवाई
ऐसे में एनएसयूआई ने मांग की है कि विधायकों के खरीद-फरोख्त मामले में लिप्त भाजपा के सांसद और विधायकों की सदस्यता तुरंत प्रभाव से निरस्त की जानी चाहिए. जिसके चलते एनएसयूआई ने सोमवार को जोधपुर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर जमकर विरोध-प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.