जोधपुर.राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर सभी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अब कोई भी व्यक्ति अगर कोरोना वायरस पॉजिटिव आता है तो उसके घर के बाहर आइसोलेशन के दौरान किसी भी तरह की जानकारी का पोस्टर नहीं चिपकाया जाएगा. सरकार ने ये आदेश सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए निर्देशों की पालना के तहत जारी किए हैं.
कोरोना मरीजों के घर के बाहर नहीं लगेगा जानकारी का पोस्टर बता दें कि जोधपुर में भी ये आदेश लागू हो गए हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलवंत मंडा ने बताया कि सरकार के निर्देश पर किसी भी तरह का पोस्टर पॉजिटिव मरीज के घर के बाहर नहीं लगेगा, लेकिन उसके आइसोलेशन पर लगातार नजर रखी जाएगी जिससे कि संक्रमण नहीं फैले.
पढ़ें-जोधपुर: शादी का झांसा देकर नाबालिग का देहशोषण...जहर देकर मारने की कोशिश, केस दर्ज
गौरतलब है कि जोधपुर में कोरोना संक्रमण इन दोनों थोड़ा नियंत्रित हुआ है, लेकिन मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है प्रतिदिन 5 से 6 औसतन मौतें हो रही है. ऐसे में जिला प्रशासन ने एक बार फिर कोरोना नियंत्रण के लिए कांटेक्ट ट्रेकिंग व्यवस्था भी लागू की है, लेकिन अब घरों के बाहर कोरोना की पहचान हटाने से कहीं ना कहीं इस व्यवस्था को नुकसान होगा क्योंकि वर्तमान में पोस्टर लगे होने के बावजूद आइसोलेशन में रह रहे रोगी बाहर आ जाते हैं जिनके खिलाफ कार्रवाई भी होती है. ऐसे में अगर घर के बाहर पोस्टर नहीं लगा तो यह रोगी बेरोकटोक बाहर गए तो संक्रमण में तेजी आएगी.