जोधपुर.प्रदेश में बढ़ते कोविड-19 और ओमीक्रॉन वायरस के प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है. सुरक्षा और सावधानी को देखते हुए उच्च न्यायालय प्रशासन ने भी प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों को एक बार फिर से वर्चुअली सुनवाई करने के निर्देश जारी कर दिये हैं.
Rajasthan HC Administration Orders: अधीनस्थ अदालतों में अब वर्चुअली सुनवाई के आदेश - Rajasthan hindi news
प्रदेश की अधीनस्थ कोर्ट ने वर्चुअली सुनवाई होगी (virtual hearing in subordinate courts Rajasthan). राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने कोरोना को देखते हुए यह आदेश जारी किए हैं.
![Rajasthan HC Administration Orders: अधीनस्थ अदालतों में अब वर्चुअली सुनवाई के आदेश virtual hearing in subordinate courts Rajasthan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14159472-thumbnail-3x2-dgew.jpeg)
राजस्थान के कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई
उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल ने सर्कुलर जारी करते हुए प्रदेश की सभी अधीनस्थ अदालतों और ट्रिब्यूनल को 12 जनवरी से 21 जनवरी 2022 तक वर्चुअली सुनवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं. इस दौरान एक्स पार्टी ऑर्डर जारी नहीं किया जायेगा. कोविड के प्रकोप को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.