राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान ACB में अब व्हाट्सएप के जरिए कर सकेंगे शिकायत

राजस्थान एसीबी को अब व्हाट्सएप के माध्यम से ऑडियो, वीडियो या डॉक्यूमेंट रूप में भी शिकायत भेज सकते हैं. एसीबी ने इसको लेकर अपना व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है. परिवादी अब 9413502834 नंबर पर अपनी शिकायत भेज सकते हैं. एसीबी महानिदेशक ने जोधपुर दौरे के दौरान लोगों को ये जानकारी दी और लोगों से जुड़ने की अपील भी की.

how to complain in ACB, Whatsapp number of Rajasthan ACB
राजस्थान ACB में अब व्हाट्सएप के जरिए कर सकेंगे शिकायत

By

Published : Jan 11, 2021, 5:01 PM IST

जोधपुर.किसी भी सरकारी कार्यालय में अगर कोई आमजन से रिश्वत मांगता है, तब उसकी शिकायत या उस व्यक्ति का वीडियो ऑडियो या किसी तरह के दस्तावेज व्हाट्सएप के माध्यम से भी एसीबी को भेज सकते हैं. राजस्थान में एसीबी अब व्हाट्सएप पर भी लोगों के लिए उपलब्ध है. इस व्हाट्सएप की निगरानी महानिदेशक स्तर पर की जा रही है.

राजस्थान ACB में अब व्हाट्सएप के जरिए कर सकेंगे शिकायत

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने सोमवार को जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बीते तीन-चार महीनों से हम लगातार इस बात का प्रयास कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा आमजन की एसीबी तक पहुंच हो. इसके लिए हमने पहले हेल्पलाइन नंबर 1064 जारी किया था और लोगों के सुझाव पर ही अब हम व्हाट्सएप नंबर भी शेयर कर रहे हैं. जिस पर व्यक्ति अपनी शिकायत दे सकता है.

उन्होंने बताया कि 94135 02834 एसीबी का व्हाट्सएप नंबर है. इस पर मिलने वाली शिकायतें मैं खुद देखता हूं और एडीजी स्तर पर देखी जाती हैं. सोनी ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने एसीबी के सहयोग करने वाले लोग जिन्होंने भ्रष्टाचारियों को पकड़वाया है. उनके काम नहीं रुके, इसको लेकर एक डिटेल सर्कुलर जारी किया है. जिसमें प्रत्येक विभाग के विभागाध्यक्ष के साथ प्रतिमाह एक जयपुर स्तर पर समीक्षा बैठक होती है. जिससे एसीबी की शरण में आने वाले लोगों के काम होते रहें और लोगों का एसीबी के प्रति विश्वास बढ़े.

पढ़ें-बारां कलेक्टर घूसकांड: निलंबित IAS अधिकारी राव और उनके पीए महावीर नागर ने वॉइस सैम्पल देने से किया इनकार

ब्यूरो के महानिदेशक ने डीआईजी कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली और जोधपुर में पेंडिंग मामले व अन्य बिंदुओं पर चर्चा की. इसके बाद उन्होंने जनप्रतिनिधि ठेकेदारों व्यवसायियों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details