जोधपुर. पश्चिम राजस्थान के कुख्यात हथियार तस्कर वीरमा राम विश्नोई को जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार वीरमा राम को जयपुर जिले से पुलिस ने हिरासत में लिया है. उसे ग्रामीण जिले के देचू थाने पूछताछ के लिए लाया गया है. वीरमा राम से जोधपुर व अन्य क्षेत्रों में हथियार उपलब्ध करवाने को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
यह भी माना जा रहा है कि 3 दिन पहले देचू थाना क्षेत्र के ठडिया में विशनाराम और राजू मांजू गैंग के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस को यह जानकारी मिली है कि इन गैंग को वीरमाराम ने विदेशी हथियार उपलब्ध करवाए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि अगर पुलिस को विशनाराम या राजू मांजू को विदेशी हथियार उपलब्ध कराने को लेकर पुख्ता जानकारी मिलती है तो बड़ी कार्रवाई की जा सकती है.