राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कुख्यात हथियार तस्कर वीरमाराम चढ़ा जोधपुर पुलिस के हत्थे...जयपुर में की कार्रवाई - action of jodhpur police in jaipur

अवैध हथियार तस्करी में लिप्त कुख्यात बदमाश वीरमाराम को जोधपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तस्कर को जयपुर के एक गांव में दबिश देकर पकड़ा है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

हथियार तस्कर वीरमा राम विश्नोई हिरासत में,arms smuggler caught by jodhpur police , jodhpur news
तस्कर वीराराम चढ़ा जोधपुर पुलिस के हत्थे

By

Published : Nov 17, 2021, 10:27 AM IST

जोधपुर. पश्चिम राजस्थान के कुख्यात हथियार तस्कर वीरमा राम विश्नोई को जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार वीरमा राम को जयपुर जिले से पुलिस ने हिरासत में लिया है. उसे ग्रामीण जिले के देचू थाने पूछताछ के लिए लाया गया है. वीरमा राम से जोधपुर व अन्य क्षेत्रों में हथियार उपलब्ध करवाने को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

यह भी माना जा रहा है कि 3 दिन पहले देचू थाना क्षेत्र के ठडिया में विशनाराम और राजू मांजू गैंग के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस को यह जानकारी मिली है कि इन गैंग को वीरमाराम ने विदेशी हथियार उपलब्ध करवाए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि अगर पुलिस को विशनाराम या राजू मांजू को विदेशी हथियार उपलब्ध कराने को लेकर पुख्ता जानकारी मिलती है तो बड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

पढ़ें. सिरोही :तस्करों और बरलूट पुलिस की सांठगांठ आई सामने, थानाधिकारी सहित तीन कांस्टेबल निलंबित

विशनाराम भंवरी मामले में आरोपी था जिसे पिछले दिनों जमानत मिली थी. इसके बाद वह फिर गैंगवार में शामिल हो गया जो पुलिस के लिए आने वाले समय में बड़ी मुसीबत बन सकता है. ऐसे में पुलिस हथियार तस्कर से मिलने वाली पुख्ता जानकारी के आधार पर इस गैंगवार को नियंत्रित खत्म करने को लेकर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details