जोधपुर. शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सेतरावा अस्पताल में पिछले दिनों हुए नसबंदी कैंप के बाद महिलाओं को जमीन पर ही सुलाने के मामले में प्रदेश की राजनीतिक ने तूल पकड़ लिया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी सक्रिय हो गया है.
जोधपुर के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने सेतरावा ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. धीरज बिस्सा को नोटिस जारी किया है और उनसे पूरे प्रकरण की फैक्चुअल रिपोर्ट मांगी है.
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामनिवास सेंवर ने बताया कि क्षेत्र में निर्देश जारी किए गए हैं कि नसबंदी शिविर के दौरान उतना ही लाभार्थियों के ऑपरेशन किया जाएं जितने संसाधन उपलब्ध हों, ज्यादा संख्या होने पर अगला शेड्यूल तय किया जाए. डॉक्टर ने बताया कि फील्ड में निर्देश दिए गए हैं कि सेवाएं और गुणवत्ता में किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाए.
यह भी पढ़ेंःजोधपुर में महिलाओं की नसबंदी में लापरवाही...पूनिया बोले- जनता की रक्षक बनने गहलोत सरकार, भक्षक नहीं
बता दें, शेरगढ़ ब्लॉक सीएमओ के अंतर्गत आने वाले सेतरावा अस्पताल में 30 जून को 60 महिलाओं की नसबंदी की गई थी, जिन्हें बाद में जमीन पर लेटा दिया गया था, इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने मुद्दा बनाया. इसी को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल सहित कई नेताओं ने इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर प्रदेश के स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवालिया निशान उठाए.