राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Update: जोधपुर के लिए राहत की खबर, बीते दो दिनों में एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं आया सामने - jodhpur corona update

जोधपुर जिले में शनिवार और रविवार को अबतक एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है, जो कि एक अच्छी खबर है. वहीं 17 मार्च के बाग विदेशों से लौटे सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. साथ ही 6 लोगों का इलाज मथुरादास माथुर अस्पताल में चल रहा है.

jodhpur corona update, जोधपुर में कोरोना वायरस, कोरोना वायरस का अपडेट
2 दिनों में कोरोना का एक भी पॉजिटिव मामला नहीं आया सामने

By

Published : Mar 29, 2020, 9:24 PM IST

Updated : Mar 29, 2020, 9:45 PM IST

जोधपुर.कोरोना वायरस को लेकर जिले में एक अच्छी एक अच्छी खबर है.2 दिनों से जोधपुर में कोरोनावायरस की एक भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है. इससे पहले जोधपुर के 6 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. ये सभी लोग मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती है.

2 दिनों में कोरोना का एक भी पॉजिटिव मामला नहीं आया सामने

वहीं इन 6 मरीजों में से 1 की रिपोर्ट इलाज के दौरान शनिवारो को नेगेटिव आई है. जिसे फिलहाल आइसोलेशन में ही रखा गया है. वहीं प्रशासन ने 17 मार्च के बाद विदेश से लौटे सभी लोगों का पता लगाकर उनको वैलनेस और क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रखा है. शनिवार और रविवार कोइन सभी लोगों को उनके घरों से लेकर क्वॉरेंटाइन सेंटरों में पहुंचाया गया है. विदेश से आये सभी की जांच के लिए नमूने लिए गए है जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी हैय इसके साथ ही अब तक पॉजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क में आए सभी लोगों जैसे कि उनके परिजनों, दूध वाले और सब्जी वाले तक की जांच की गई है. इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है.

ये पढ़ेंःकोरोना का खौफ: मीटर रीडिंग लेने से डर रहे डिस्कॉमकर्मी, एमडी ने कहा- औसत के आधार पर बिल बनाने का विचार

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में भी अलग-अलग स्तर पर कुल 6000 लोगों की कैपेसिटी वाले क्वॉरेंटाइन सेंटरों की स्थापना कर ली गई है. ग्रामीण इलाकों में 20 मार्च के बाद लौटे लोगों को इन सेंट्रो में रखकर उनकी जांच की जा रही है. एमडीएम में जोधपुर 6 पॉजिटिव रोगियों के साथ एक पाली जिले के रोगी का भी उपचार जारी है. जिसकी भी नेगेटिव रिपोर्ट आ चुकी है.

Last Updated : Mar 29, 2020, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details