जोधपुर.उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश शुक्रवार को जोधपुर दौरे पर रहे. जहां पर उन्होंने जोधपुर दौरे के दौरान डेगाना मेड़ता बन्ना सहित अलग-अलग रेलवे स्टेशनों का वार्षिक निरीक्षण किया. वार्षिक निरीक्षण के बाद जोधपुर रेलवे स्टेशन पर मीडिया से बात करने के दौरान जोधपुर जयपुर रेलवे मार्ग पर दोहरीकरण को लेकर रेलवे के महाप्रबंधक ने बताया कि राईकाबाग और बनार के कुछ इलाकों में डिफेंस की जमीन होने के कारण वहां पर दोहरीकरण को लेकर कुछ समस्या आ रही है और वह समस्या आने वाले कुछ समय में समाप्त कर दी जाएगी.
साथ ही उन्होंने बताया कि राइका बाग रेलवे स्टेशन से लेकर फुलेरा रेलवे स्टेशन तक दो खंडों में दोहरीकरण का काम किया जा रहा है. जिसमें राईकाबाग से डेगाना रेलवे स्टेशन और डेगाना से फुलेरा रेलवे स्टेशन पर दोहरीकरण का काम किया जा रहा है, जोकि लगभग लगभग 40% तक काम पूरा हो चुका है और आगामी वर्ष 2022 के मध्य तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा. उत्तर पश्चिम रेलवे में विद्युतीकरण को लेकर महाप्रबंधक अरुण प्रकाश ने बताया कि अभी इस डिवीजन में विद्युतीकरण का काम शुरू नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही उत्तर पश्चिम रेलवे के डिवीजन में विद्युतीकरण का काम शुरू किया जाएगा. जो कि वर्ष 2023 तक पूरा होने की संभावना है.