राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर से जयपुर रेलवे मार्ग के दोहरीकरण का 2022 और विद्युतीकरण का 2023 तक काम पूरा होने की संभावना: उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश शुक्रवार को जोधपुर दौरे पर रहे. जहां पर उन्होंने जोधपुर दौरे के दौरान डेगाना मेड़ता बन्ना सहित अलग-अलग रेलवे स्टेशनों का वार्षिक निरीक्षण किया. वार्षिक निरीक्षण के बाद जोधपुर रेलवे स्टेशन पर मीडिया से बात करने के दौरान जोधपुर जयपुर रेलवे मार्ग पर दोहरीकरण को लेकर रेलवे के महाप्रबंधक जानकारी दी.

railway GM visit to Jodhpur, effect of lockdown on railway
उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक ने किया जोधपुर का दौरा

By

Published : Mar 13, 2021, 5:50 AM IST

जोधपुर.उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश शुक्रवार को जोधपुर दौरे पर रहे. जहां पर उन्होंने जोधपुर दौरे के दौरान डेगाना मेड़ता बन्ना सहित अलग-अलग रेलवे स्टेशनों का वार्षिक निरीक्षण किया. वार्षिक निरीक्षण के बाद जोधपुर रेलवे स्टेशन पर मीडिया से बात करने के दौरान जोधपुर जयपुर रेलवे मार्ग पर दोहरीकरण को लेकर रेलवे के महाप्रबंधक ने बताया कि राईकाबाग और बनार के कुछ इलाकों में डिफेंस की जमीन होने के कारण वहां पर दोहरीकरण को लेकर कुछ समस्या आ रही है और वह समस्या आने वाले कुछ समय में समाप्त कर दी जाएगी.

उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक ने किया जोधपुर का दौरा

साथ ही उन्होंने बताया कि राइका बाग रेलवे स्टेशन से लेकर फुलेरा रेलवे स्टेशन तक दो खंडों में दोहरीकरण का काम किया जा रहा है. जिसमें राईकाबाग से डेगाना रेलवे स्टेशन और डेगाना से फुलेरा रेलवे स्टेशन पर दोहरीकरण का काम किया जा रहा है, जोकि लगभग लगभग 40% तक काम पूरा हो चुका है और आगामी वर्ष 2022 के मध्य तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा. उत्तर पश्चिम रेलवे में विद्युतीकरण को लेकर महाप्रबंधक अरुण प्रकाश ने बताया कि अभी इस डिवीजन में विद्युतीकरण का काम शुरू नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही उत्तर पश्चिम रेलवे के डिवीजन में विद्युतीकरण का काम शुरू किया जाएगा. जो कि वर्ष 2023 तक पूरा होने की संभावना है.

पढ़ें-कोरोना और लॉकडाउन से भारतीय रेलवे को होगा 40 हजार करोड़ का नुकसान

महाप्रबंधक ने बताया कि वर्तमान में विद्युतीकरण का टारगेट 5500 किलोमीटर का है, जिसमें से अभी लगभग 1280 किलोमीटर का विरोधी करण का काम करवाया जा चुका है और जोधपुर रेलवे मंडल में अभी यह काम शुरू नहीं हुआ है, जो कि जल्दी शुरू किया जाएगा और आगामी वर्षों में इस काम को पूरा किया जाएगा. महाप्रबंधक ने बताया कि जोधपुर रेलवे मंडल ही एक ऐसा मंडल बचा है, जहां अभी तक विद्युतीकरण का काम शुरू नहीं किया गया है, लेकिन इसको लेकर प्लान बनाया जा चुका है और जल्द ही जोधपुर रेल मंडल में भी विद्युतीकरण का काम शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details