जोधपुर.नगर निगम चुनाव के लिए बुधवार से नामांकन प्रारंभ हो जाएंगे. जोधपुर नगर निगम उत्तर और दक्षिण के लिए अलग-अलग नामांकन केंद्र बनाए गए हैं. नामांकन प्राप्त करने के लिए 160 निर्वाचन अधिकारियों को लगाया गया है.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर एमएल नेहरा ने बताया कि नगर निगम उत्तर के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन लिए जाएंगे. जबकि नगर निगम दक्षिण के नामांकन नगर निगम कार्यालय परिसर में ही लिए जाएंगे. कोविड- 19 को ध्यान में रखते हुए दोनों नगर निगम के 80-80 वार्डों के लिए 80-80 निर्वाचन अधिकारी लगाए गए हैं. प्रत्येक आरओ के पास दस-दस वार्ड का जिम्मा होगा, जिससे एक जगह पर ज्यादा लोगों की भीड़ न हो. नेहरा ने बताया कि आरओ कक्ष के बाहर भी सैनिटाइजेशन की व्यवस्था होगी. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जाएगी. इसके लिए नामांकन दाखिल करने वालों के साथ अनावश्यक लोगों के प्रवेश पर रोक रहेगी.