राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: नगर निगम चुनाव के लिए कल से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया - Corporation elections in Rajasthan

जोधपुर नगर निगम चुनाव के लिए बुधवार से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी. जोधपुर नगर निगम उत्तर और दक्षिण के लिए अलग-अलग नामांकन केंद्र भी बनाए गए हैं. वहीं 160 निर्वाचन अधिकारियों को लगाया गया है.

निगम चुनाव 2020  अतिरिक्त जिला कलेक्टर एमएल नेहरा  राजस्थान में चुनाव  डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम  jodhpur news  rajasthan news  jodhpur municipal corporation election  Corporation election 2020  Additional District Collector ML Nehra  Corporation elections in Rajasthan  SN Medical College Auditorium
चुनाव के लिए कल से नामांकन शुरू

By

Published : Oct 13, 2020, 8:21 PM IST

जोधपुर.नगर निगम चुनाव के लिए बुधवार से नामांकन प्रारंभ हो जाएंगे. जोधपुर नगर निगम उत्तर और दक्षिण के लिए अलग-अलग नामांकन केंद्र बनाए गए हैं. नामांकन प्राप्त करने के लिए 160 निर्वाचन अधिकारियों को लगाया गया है.

चुनाव के लिए कल से नामांकन शुरू

अतिरिक्त जिला कलेक्टर एमएल नेहरा ने बताया कि नगर निगम उत्तर के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन लिए जाएंगे. जबकि नगर निगम दक्षिण के नामांकन नगर निगम कार्यालय परिसर में ही लिए जाएंगे. कोविड- 19 को ध्यान में रखते हुए दोनों नगर निगम के 80-80 वार्डों के लिए 80-80 निर्वाचन अधिकारी लगाए गए हैं. प्रत्येक आरओ के पास दस-दस वार्ड का जिम्मा होगा, जिससे एक जगह पर ज्यादा लोगों की भीड़ न हो. नेहरा ने बताया कि आरओ कक्ष के बाहर भी सैनिटाइजेशन की व्यवस्था होगी. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जाएगी. इसके लिए नामांकन दाखिल करने वालों के साथ अनावश्यक लोगों के प्रवेश पर रोक रहेगी.

यह भी पढ़ें:कोरोना संक्रमण के बीच चुनाव करवाकर हमनें साहस नहीं दुस्साहस किया: श्याम सिंह राजपुरोहित

इधर, जिला कलेक्टर ने भी मंगलवार को नगर निगम चुनावों को लेकर व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में नगर निगम चुनावों को लेकर सहायक रिटर्निंग आफिसर सहित अन्य का प्रशिक्षण भी प्रारंभ हो गया है. जोधपुर नगर निगम उत्तर के लिए 29 अक्टूबर और दक्षिण के लिए 1 नवंबर को मतदान होंगे. गौरतलब है कि जोधपुर के दोनों नगर निगम के 160 वार्डों के लिए हो रहे पहली बार चुनाव में बड़ी संख्या में प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकते हैं. इसको लेकर प्रशासन कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं करने में जुटा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details