राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में इस सप्ताह नहीं लगेगा वीकेंड लॉकडाउन, जानें क्यों - वीकेंड लॉकडाउन लागू

जोधपुर में शुक्रवार को कोरोनना के 487 मामले सामने आए हैं. साथ ही कोरोना से 5 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं जिला प्रशासन ने इस बार पंचायती राज चुनाव और यूपीएससी की परीक्षा को लेकर जोधपुर में शनिवार और रविवार को लगने वाला वीकेंड लॉकडाउन को नहीं लगाने का फैसला किया है.

Jodhpur news, weekend lockdown, corona virus
जोधपुर में इस सप्ताह नहीं लगेगा वीकेंड लॉकडाउन

By

Published : Oct 3, 2020, 4:50 AM IST

जोधपुर.जिलेमें कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. शुक्रवार को 487 मामले सामने आए हैं. साथ ही 5 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं जिला प्रशासन ने इस बार जोधपुर में शनिवार और रविवार को लगने वाला वीकेंड लॉकडाउन टाल दिया है. जिला प्रशासन का कहना है कि 3 अक्टूबर को पंचायत चुनाव का दूसरा मतदान होगा, जबकि 4 अक्टूबर रविवार को यूपीएससी की परीक्षाएं हैं.

जोधपुर में इस सप्ताह नहीं लगेगा वीकेंड लॉकडाउन

यह भी पढ़ें-राजस्थान में कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, 2211 नए मामले आए सामने...कुल आंकड़ा 1,39,696

जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह का कहना है कि सरकार ने अब कोरोना के प्रति जागरूकता का बड़ा अभियान प्रारंभ कर दिया है. ऐसे में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जाएगा और इस बात के लिए प्रेरित भी किया जाएगा कि उन्हें कोरोना के साथ ही रहना है, लेकिन हमेशा मास्क लगाकर रहना है. ऐसी स्थिति में लॉकडाउन एक विकल्प के रूप में काम में नहीं लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-SPECIAL: राजस्थान में पांव पसार रहा कोरोना, सरकार ने जयपुरिया अस्पताल को डेडिकेटेड कोविड-19 सेंटर में किया तब्दील

गौरतलब है कि जोधपुर में वीकेंड लॉकडाउन पहली बार अगस्त में लगाया गया था, लेकिन इसके बाद अगले सप्ताह टाल दिया गया. वहीं सितंबर माह में जोधपुर में 15,000 से ज्यादा कोरोना के मामले आए. तो गत सप्ताह शनिवार और रविवार को जिला प्रशासन ने दो दिवसीय लॉकडाउन लगाया और इसे आगे भी बढ़ाने की बात कही थी, लेकिन एक सप्ताह बाद ही प्रशासन अपने निर्णय को वापस ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details