जोधपुर.बाजार खुल गए हैं, लेकिन शहर में हर दिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते बाजार में उतनी भीड़ नहीं है, जितनी पहले रहा करती थी. खासकर शहर के बाजारों में जहां पांव रखने की जगह नहीं होती थी, वहां अब इक्का-दुक्का ग्राहक ही नजर आते हैं. ग्राहकों का भरोसा जितने के लिए बाजार संघ कोरोना से खुद बचने और ग्राहकों को बचाने के पूरे जतन कर रहे हैं. इसके तहत हर सप्ताह बाजार को हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइज किया जा रहा है.
बाजारों में जगह-जगह पर जागरूकता के पोस्टर लगाए गए हैं. इसके अलावा त्रिपोलिया और मोती चौक बाजार संघ के अधिकांश दुकानदारों ने अपने Covid टेस्ट भी करवाए हैं. पहले शिविर में यहां 11 पॉजिटिव मामले आए थे, दोबारा शिविर में सभी नेगेटिव पाए गए है. ऐसे में कई शोरूम संचालकों ने अपने बाहर कोरोना वायरस से मुक्त होने की सूचना भी चस्पा कर रखी है.