जोधपुर.वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एक ओर जहां सभी स्कूल-कॉलेज बंद है, तो वहीं कई परीक्षाएं भी स्थगित की जा रही है. इसी बीच जोधपुर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी प्रदेश की ऐसी पहली यूनिवर्सिटी बन गई है, जिसने डिजिटल प्लेटफार्म का सहारा लेते हुए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करवा समय पर सेशन को पूरा कर लिया है.
जानकारी के अनुसार जोधपुर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से नया सत्र भी शुरू करने के तैयारी में है. जोधपुर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ. पूनम सक्सेना ने बताया कि हमने अपने सभी विद्यार्थियों को एनएलयू की लाइब्रेरी का एक्सेस उनके घर पर दिया है और हर तरह से मदद की. उन्होंने बताया कि उसके बाद ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया, जो शनिवार को पूर्ण हो गई.