जोधपुर.जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. इसी बीच 1 अगस्त से पूरे देश में रात्रिकालीन कर्फ्यू खत्म हो जाएगा. केंद्र सरकार ने इस आदेश के साथ नई गाइडलाइन भी जारी कर दी है. लेकिन जोधपुर में जिला प्रशासन ने गुरुवार 30 जुलाई से ही रात्रिकालीन कर्फ्यू को और कठोरता से लागू करते हुए इसका समय बदल दिया है.
बता दें कि, जोधपुर में गुरुवार रात 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक का नियमित कर्फ्यू चलेगा. गुरुवार को व्यवस्था के पहले दिन व्यापारियों ने दुकानें 8:00 बजे से पहले ही बंद करना शुरू कर दी. 8 बस्ते बस्ते बाजार बंद हो गए लोग अपने घरों को लौटने लगे. पहला दिन होने से पुलिस ने कठोरता नहीं दिखाकर लोगों से संदेश करते हुए कहा कि, समय पर घर पहुंचे इसके लिए दुकान जल्दी बंद करें.
रात्रिकालीन कर्फ्यू का समय वहीं इसके अलावा जिला प्रशासन ने गुरुवार रात को एक आदेश जारी कर रेस्टोरेंट जहां से ऑनलाइन बुकिंग से खाना जाता है. उनको रात 10:00 बजे तक काम करने की छूट दी. इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र में भी 10:00 बजे तक की छूट जारी कर दी.
ये पढ़ें:जोधपुरः सोशल मीडिया पर लॉकडाउन लगने को लेकर मैसेज वायरल, पुलिस ने बताया अफवाह
गौरतलब है कि, जोधपुर में कौन संक्रमण बेकाबू हो गया है. अब तक 6500 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा 95 लोगों की मौत भी हो चुकी है. ऐसे में जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने रात 10:00 बजे तक बाजार खुलने से अनावश्यक लोगों के बाहर निकलने पर एक सर्वे करवाया था. जिसमें पता चला कि, इस समय में परिवर्तन करना आवश्यक है. जिसके बाद कलेक्टर ने सभी व्यापारिक संस्थाओं से बात करने के बाद रात 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है.