जोधपुर.शहर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सेामवार को 320 नए मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी. प्रशासन ने मंगलवार से नाइट कर्फ्यू का समय रात 8 बजे से लागू करने के आदेश जारी कर दिए. इसके अलावा हर तरफ सख्ती की बात हो रही है. मंगलवार को जॉइंट एफर्ट टीम ने सुबह से ही ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 4 जिम सीज किए. इसके अलावा की स्कूल को भी सीज किया. स्कूल संचालक ने आठवीं कक्षा तक के छात्रों को बुला रखा था.
इसके साथ ही जोधपुर में प्रतिदिन कोरोना जांच का आंकड़ा भी तीन हजार तक पहुंच गया है, लेकिन चिंता की बात यह है कि पॉजिटिव रेट लगातार बढ़ रही है. सोमवार को 2988 सैंपल में 320 पॉजिटिव मामले आए हैं, जो 10 फीसदी से अधिक हैं. सोमवार को तीन मरीजों की मौत भी हुई. जबकि गत वर्ष यह दर साल के अंतिम दिनों में देखने को मिली थी. यही कारण है कि प्रशासन ने सभी सरकारी कोविड सेंटर को एक्टिव करने का निर्णय लिया है. जिससे अचानक मरीजों को भर्ती करने में समस्या नहीं आए.
पढ़ें-कोरोना का असर : उपचुनाव की जंग जीतने के लिए कांग्रेस IT सेल की टीमें तैनात, ऐसे कर रही काम
स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण में तेजी लाने के लिए निगम के साथ वार्ड वार टीकाकरण करवा रहा है. इसके अलावा शहर में सोमवार रात को कई जगहों पर कंटेनमेंट जोन भी बनाए गए हैं. जिससे लोगों की आवाजाही रोकी जा सके.