राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में मंगलवार से रात 8 बजे से नाइट कर्फ्यू, निजी स्कूल और जिम सीज - जोधपुर कोरोना न्यूज

जोधपुर में सेामवार को कोरोना के 320 नए मामले सामने आए. जिसके बाद प्रशासन ने मंगलवार से नाइट कर्फ्यू का समय रात 8 बजे से लागू करने के आदेश जारी कर दिए. वहीं जॉइंट एफर्ट टीम ने सुबह से ही ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 4 जिम और एक निजी स्कूल को सीज कर दिया.

curfew in Jodhpur, Jodhpur Corona News
जोधपुर में मंगलवार से रात 8 बजे से नाइट कर्फ्यू

By

Published : Apr 6, 2021, 2:29 PM IST

जोधपुर.शहर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सेामवार को 320 नए मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी. प्रशासन ने मंगलवार से नाइट कर्फ्यू का समय रात 8 बजे से लागू करने के आदेश जारी कर दिए. इसके अलावा हर तरफ सख्ती की बात हो रही है. मंगलवार को जॉइंट एफर्ट टीम ने सुबह से ही ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 4 जिम सीज किए. इसके अलावा की स्कूल को भी सीज किया. स्कूल संचालक ने आठवीं कक्षा तक के छात्रों को बुला रखा था.

जोधपुर में मंगलवार से रात 8 बजे से नाइट कर्फ्यू

इसके साथ ही जोधपुर में प्रतिदिन कोरोना जांच का आंकड़ा भी तीन हजार तक पहुंच गया है, लेकिन चिंता की बात यह है कि पॉजिटिव रेट लगातार बढ़ रही है. सोमवार को 2988 सैंपल में 320 पॉजिटिव मामले आए हैं, जो 10 फीसदी से अधिक हैं. सोमवार को तीन मरीजों की मौत भी हुई. जबकि गत वर्ष यह दर साल के अंतिम दिनों में देखने को मिली थी. यही कारण है कि प्रशासन ने सभी सरकारी कोविड सेंटर को एक्टिव करने का निर्णय लिया है. जिससे अचानक मरीजों को भर्ती करने में समस्या नहीं आए.

पढ़ें-कोरोना का असर : उपचुनाव की जंग जीतने के लिए कांग्रेस IT सेल की टीमें तैनात, ऐसे कर रही काम

स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण में तेजी लाने के लिए निगम के साथ वार्ड वार टीकाकरण करवा रहा है. इसके अलावा शहर में सोमवार रात को कई जगहों पर कंटेनमेंट जोन भी बनाए गए हैं. जिससे लोगों की आवाजाही रोकी जा सके.

निजी विद्यालय सीज

जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने सोमवार रात को ही आदेश जारी कर दोनों नगर निगम की पुलिस के साथ ज्वाइंट एफर्ट टीमें बना दी थी. इन टीमों ने मंगलवार सुबह से ही कार्रवाई करना शुरू कर दिया. भदवासिया क्षेत्र में जीनियस पब्लिक स्कूल जहां कक्षा सातवीं तक के बच्चे पढ़ रहे थे. उस विद्यालय को सीज कर दिया गया. इसके अलावा टीमों ने 4 जिम भी सीज किए हैं.

हर जोन में संक्रमण

स्वास्थ्य विभाग जो रिपोर्ट जारी कर रहा है, उसमें हर जोन में मामले में समाने आने लगे हैं. भीतरी शहर में भी एक बार संक्रमण का दायरा वापस बढ़ रहा है. जिसने प्रशासन को चिंता में डाल दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details