जोधपुर.राजस्थान के दूसरे बड़े शहर जोधपुर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बीते 2 दिनों में जोधपुर में कोरोना के 100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. रविवार को जहां 49 कोरोना के मामले सामने आए थे तो वहीं सोमवार को 53 केस नए दर्ज हुए हैं. कोरोना की लगातार बढ़ रही संख्या को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने पहले से ही गाइडलाइन की पालना को लेकर सक्रियता बना रखी है.
पढ़ें- जैसलमेर: तेज आंधी-तूफान से हुई फसल खराब, सदमे में आकर किसान ने किया आत्महत्या का प्रयास
सोमवार को राज्य सरकार के निर्देश पर रात 11:00 बजे से शहर में नाइट कर्फ्यू भी शुरू हो गया. इसके लिए बाजार 10:00 बजे तक बंद करवाने का फैसला सोमवार से प्रारंभ हुआ है. हालांकि, सोमवार को पहला दिन होने से पुलिस ने ज्यादातर सभी जगह पर समझाइश से व्यापारियों और लोगों को घर जाने की सलाह दी.
शहर के प्रमुख बाजार सरदारपुरा, बी रोड और सी रोड पर 10 बजते बजते दुकानदारों ने दुकानें बंद करनी शुरू कर दी. ज्यादातर दुकानें बंद भी हो गई, लेकिन खाने पीने की दुकानें खुली थी जहां पर पुलिसकर्मी लोगों को समझा रहे थे. जालोरी गेट के आसपास के इलाके की सभी दुकानें बंद हो गई. इसी तरह नई सड़क के क्षेत्र में भी दुकानें बंद हो गई. भीतरी शहर में कई दुकानें खुली थी जहां पुलिस ने देर रात को अनाउंसमेंट कर लोगों से अपील की कि वे 11:00 बजे बाद घर से बाहर नहीं निकले.
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष लॉकडाउन के बाद जोधपुर में कोरोना के मामले आने शुरू हुए थे. पूरे राज्य में सर्वाधिक 50000 से ज्यादा केस जोधपुर में दर्ज हुए थे. बड़ी संख्या में यहां लोगों की कोरोना से मौतें हुई थी.