जोधपुर. 1 मई से पूरे देश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण प्रारंभ हो रहा है. लेकिन जोधपुर में 1 मई से टीकाकरण शुरू नहीं होगा. जोधपुर में 35 साल से 44 साल तक की उम्र के लोगों के लिए 2 मई से टीकाकरण शुरू होगा.
जोधपुर में 2 मई से शुरू होगा टीकाकरण इसके लिए जोधपुर से टीका लेने के लिए टीमें जयपुर भेजी जा रही हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि 35 से 44 साल की उम्र के लोगों की संख्या करीब 10 लाख से ज्यादा होगी. जोधपुर के आर सी एच ओ डॉक्टर कौशल दवे ने बताया कि नए अभियान को लेकर अभी गाइड लाइन आनी है. हमारी पूरी तैयारी है. फिलहाल जिन साइट पर वैक्सीन उपलब्ध है वहां 45 वर्ष से अधिक की उम्र के लोगों का टीकाकरण जारी रहेगा.
पढ़ें- Corona Vaccine की कमी के बीच गहलोत सरकार का फैसला, 1 मई से सिर्फ 35 से 44 वर्ष की आयु के लाभार्थियों को ही लगेगा टीका
इधर आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेश स्तर पर जारी आदेश के अनुसार शहर के जितने भी निजी अस्पताल जहां टीकाकरण चल रहा था, उन सब से आज शाम 5:00 बजे के बाद बची हुई समस्त डोज स्वास्थ विभाग ने वापस मांग ली गई. इनका उपयोग 45 वर्ष से अधिक की उम्र के लोगों के लिए किया जाएगा.
45 से अधिक आयु वर्ग के 546061 लोगों को लगा टीका
गत 16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना वैक्सीन अभियान के तहत जिले में 45 से अधिक की उम्र के अब तक करीब 546061 लाभार्थियों को जिले में टीका लगा है. जबकि इनकी संख्या 10 लाख 58 हजार से ज्यादा है.