जोधपुर.बालिका सुधार गृह जोधपुर की अधीक्षक आसमा पीरजादा के निलंबन के बाद बालिका सुधार गृह का जिम्मा नारी निकेतन के अधीक्षक रेखा शेखावत को दिया है. रेखा शेखावत ने शुक्रवार सुबह यहां कार्यभार संभाल लिया.
बालिका सुधार गृह जोधपुर की नई अधीक्षक ने संभाला पदभार रेखा शेखावत ने कहा कि बालिकाएं घर से दूर रहती है ऐसे में पारिवारिक माहौल मिलना जरूरी है. जिसके चलते ही वह अपने परेशानी में खुलकर बात करती है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह की बातें सामने आई है वह बहुत ही चिंतनीय है. हमारा प्रयास होगा कि हम बालिकाओं के साथ पारिवारिक माहौल रखे जिससे कि वह किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
ये पढ़ेंः बालिका गृह का औचक निरीक्षण करने पहुंची राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, 4 निलंबित
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी राजेंद्र दिवाकर ने शुक्रवार सुबह बालिका सुधार गृह सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. हालांकि दिवाकर ने इसको लेकर कोई बात नहीं की. लेकिन माना जा रहा है कि इस मामले में आने वाले दिनों में पुलिस बड़ी कार्रवाई कर सकती है. क्योंकि बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल अधीक्षक के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की बात करने का इशारा कर चुकी है. शुक्रवार को ही बेनीवाल ने एक बार फिर यहां का औचक निरीक्षण भी किया.
गौरतलब है कि असमा पीरजादा के कार्यरत रहने के दौरान यहां बालिका सुधार गृह की बालिकाओं को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. वह उत्पीड़न भी कर रही थी. इसके अलावा भामाशाह के नाम पर लोगों को मिलने पर मजबूर करती थी. बेनीवाल के निरीक्षण के दौरान कुछ बालिकाओं ने उन्हें बताया तो इसका खुलासा हुआ. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए असमा पीरजादा को निलंबित कर दिया गया.