जोधपुर. राज्य सरकार ने राजस्थान उच्च न्यायालय के परामर्श से प्रदेश में नई अदालतें सृजित की है. वहीं विधि और विधिक विभाग के प्रमुख सचिव विनोद भारवानी ने दो अलग-अलग आदेश जारी करते हुए एडीजे और सीजेएम न्यायालय सृजित किए हैं.
प्रदेश में अपर जिला और सेशन न्यायाधीश स्तर के 13 नई अदालतें सृजित की है. साथ ही 18 सीजेएम अदालतें नई बनाई गई हैं. इसके अलावा अपर जिला न्यायाधीश स्तर की अदालतों में नसीराबाद, अजमेर, कठूमर, अलवर, वैर भरतपुर, डूंगरगढ़, बीकानेर, नैनवां बून्दी, बैंगू चित्तौडगढ, सरदारशहर चूरू, सादुलशहर और एडीजे संख्या दो अनूपगढ़ श्रीगंगानगर, जालोर, गंगापुरसिटी सवाईमाधोपुर, एडीजे संख्या दो नीमकाथाना सीकर और सिरोही में नई अदालतों का सृजन किया है.