जोधपुर. जोधपुर विकास प्राधिकरण के नए आयुक्त आरएएस मोहन दान रत्नू ने गुरुवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है. रत्नू को आईएएस गौरव अग्रवाल की जगह लगाया गया है.
कार्यभार ग्रहण करने के बाद रत्नू ने जेडीए के अधिकारियों की बैठक ली और बकाया कार्यों की सूचना प्राप्त करते हुए उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. खासतौर पर उन्होंने सूर्यनगरी की गड्ढों में तब्दील हो रही सड़कों के दुरुस्ती करण के काम को तेजी से करने के निर्देश दिए हैं. रत्नू ने बताया कि सड़क सुधारने के लिए नेशनल हाईवे पीडब्ल्यूडी नगर निगम व जेडीए सभी एजेंसी मिलकर काम कर रही है और जहां नगर निगम काम नहीं कर पा रही है उस कार्य को हमने टेकओवर कर लिया है. हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द शहर की सभी सड़कें ठीक हो जाए.