जोधपुर.धनतेरस को स्वास्थ्य से भी जोड़कर देखा जाता है, क्योंकि भगवान धनवंतरी को आयुर्वेद का जनक माना जाता है.धनतेसर के दिन उनकी पूजा की जाती है. ऐसे में धनतेरस के मौके पर जोधपुर के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी का तोहफा मिला है. संभाग के सबसे बड़े मथुरा दास माथुर अस्पताल में हृदय रोगियों की सुविधाओं में इजाफा किया गया है.
कार्डिक केअर यूनिट का लोकार्पण शहर के जोधपुर मानव सेवा ट्रस्ट की ओर से लीला देवी बद्री दास मूंदड़ा कार्डिक केअर यूनिट (सीसीयू) जिसे हाल ही में विकसित किया गया था. उसका लोकार्पण केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को किया. इस वार्ड में दानदाताओं ने 1 करोड़ 60 लाख रुपए से उपकरण सहित सभी सुविधाएं विकसित की है. खास बात यह है कि इस वार्ड में पोर्टेबल इको मशीन भी लगाई गई है, जिससे मरीज को उसके बेड पर ही जांच की सुविधा मिल जाएगी.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जोधपुर मानव सेवा ट्रस्ट लगातार स्वास्थ्य सेवाओं में काम करता रहा है. उसकी अभिप्रेरणा से दानदाता जनहित में सुविधाएं बढ़ा रहे हैं. नया सीसीयू वार्ड शुरू होने से अतिरिक्त बेड उपलब्ध होंगे, जिसका फायदा सीधे हृदय रोगियों को मिलेगा.
ये पढ़ें:जोधपुर में 2 युवकों की हत्या के मामले ने पकड़ा तूल...पुलिस कमिश्नरेट का घेराव करने पहुंचे हनुमान बेनीवाल
बता दें कि मथुरादास माथुर अस्पताल में पूरे संभाग के हृदय रोगियों का दबाव रहता है. लेकिन लंबे समय से यहां सीसीयू बेड की कमी महसूस की जा रही थी. वर्तमान में 17 बेड का सीसीयू वार्ड संचालित है. हाल ही में सरकार ने सीसीयू वार्ड का निर्माण करवाया था, जिसे जोधपुर मानव सेवा ट्रस्ट की ओर से विकसित किया गया है. अब मथुरा दास माथुर अस्पताल में कुल 34 बेड सीसीयू के हो जाएंगे. जिससे हृदय रोगियों को राहत मिलेगी. वार्ड का संचालन अगले सप्ताह प्रारंभ हो जाएगा.