राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दिसंबर में हो सकता है राजस्थान हाइकोर्ट के नए भवन का उद्घाटन - high court news

जोधपुर में राजस्थान हाईकोर्ट का नया भवन बनकर तैयार हो गया है. हाईकोर्ट के नए भवन में शिफ्टिंग का कार्य भी शुरू हो गया है. इस नए भवन की खास बात यह है कि इसका डोम संसद के गुंबद से भी बड़ा है.

राजस्थान हाइकोर्ट, जोधपुर न्यूज, high court news, jodhpur news

By

Published : Nov 13, 2019, 7:11 PM IST

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट का नया भवन लगभग बनकर तैयार है. माना जा रहा है कि दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में यहां सुनवाई शुरू हो सकती है. हालांकि, इसको लेकर अभी अधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है. लेकिन हाल ही में हाईकोर्ट प्रशासन ने नए हाईकोर्ट भवन में रजिस्ट्रार की नियुक्ति और वहां वकीलों को चैंबर एलॉटमेंट करने के लिए प्रक्रिया पूरी की है. जिसके बाद से नए भवन में फाइलों की शिफ्टिंग का काम भी शुरू हो गया है.

राजस्थान हाईकोर्ट का नया भवन बनकर तैयार

जानकारी के मुताबिक दिसंबर महीने में होने वाली सुनवाई की फाइल अभी शिफ्ट की जा रही है. इसके लिए हाईकोर्ट प्रशासन ने बाकायदा एक मॉनिटरिंग कमेटी का भी गठन किया है, जो फाइलों की शिफ्टिंग पर पूरी नजर रख रही है. खास बात यह भी है कि शिफ्टिंग के दौरान शिफ्टिंग की फोटो या वीडियो बनाने के लिए मीडिया पर रोक लगाई गई है. वर्तमान हाईकोर्ट भवन में चल रही हलचल के मुताबिक उद्घाटन की प्रमुख तारीख 7 दिसंबर हो सकती है. नए हाईकोर्ट भवन के उद्घाटन के लिए हाईकोर्ट प्रशासन ने राष्ट्रपति से समय मांगा था. माना जा रहा है कि दिसंबर महीने में कोई तिथि दिए जाने के संकेत मिलने के बाद शिफ्टिंग की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है.

यह भी पढ़ें. निकाय चुनाव में जनता अराजक सरकार के खिलाफ मतदान करेगी : पूनिया

बता दें कि नया हाईकोर्ट भवन वर्तमान हाईकोर्ट से करीब 10 किलोमीटर दूर पाली रोड पर झालामंड गांव की सरहद पर बना है. इसे बनाने में 225 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. इस भवन की सबसे खास बात यह है कि इसका जो डोम बनाया गया है, वह संसद के गुंबद से भी बड़ा है. वहीं नए भवन में 24 अदालतें बनाई गई है, जो पूरी तरह से अत्याधुनिक है. इसके अलावा एक फुल कोर्ट भी बनाया गया है. साथ ही सेमिनार हॉल कॉन्फ्रेंसिंग रूम और एक बड़ी लाइब्रेरी भी बनाई गई है.

हाईकोर्ट के न्यायाधीश अपनी पार्किंग से सीधे चैंबर तक पहुंच सके, इसके लिए अलग से कोरिडोर बनाए गए हैं. सरकारी वकील और अन्य अधिवक्ताओं के लिए 400 चैंबर बनाए गए हैं. इस हाईकोर्ट का निर्माण राजस्थान सरकार के सार्वजनिक निर्माण विभाग की एजेंसी आरएसआरडीसी ने किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details