जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट का नया भवन लगभग बनकर तैयार है. माना जा रहा है कि दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में यहां सुनवाई शुरू हो सकती है. हालांकि, इसको लेकर अभी अधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है. लेकिन हाल ही में हाईकोर्ट प्रशासन ने नए हाईकोर्ट भवन में रजिस्ट्रार की नियुक्ति और वहां वकीलों को चैंबर एलॉटमेंट करने के लिए प्रक्रिया पूरी की है. जिसके बाद से नए भवन में फाइलों की शिफ्टिंग का काम भी शुरू हो गया है.
जानकारी के मुताबिक दिसंबर महीने में होने वाली सुनवाई की फाइल अभी शिफ्ट की जा रही है. इसके लिए हाईकोर्ट प्रशासन ने बाकायदा एक मॉनिटरिंग कमेटी का भी गठन किया है, जो फाइलों की शिफ्टिंग पर पूरी नजर रख रही है. खास बात यह भी है कि शिफ्टिंग के दौरान शिफ्टिंग की फोटो या वीडियो बनाने के लिए मीडिया पर रोक लगाई गई है. वर्तमान हाईकोर्ट भवन में चल रही हलचल के मुताबिक उद्घाटन की प्रमुख तारीख 7 दिसंबर हो सकती है. नए हाईकोर्ट भवन के उद्घाटन के लिए हाईकोर्ट प्रशासन ने राष्ट्रपति से समय मांगा था. माना जा रहा है कि दिसंबर महीने में कोई तिथि दिए जाने के संकेत मिलने के बाद शिफ्टिंग की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है.