जोधपुर.राजस्थान बार काउंसिल का नया भवन हाई कोर्ट जोधपुर के झालामंड स्थित परिसर में बनेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है. इस नवीन भवन निर्माण के लिए 14.37 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. बार काउंसिल के नवीन भवन के भूतल पर 500 व्यक्तियों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम, स्ट्रॉन्ग रूम, विद्युत कक्ष और स्टाफ रूम का निर्माण किया जाएगा. जमीन तल पर बार काउंसिल के सचिव और पदाधिकारियों के कक्ष सहित अन्य सुविधाओं को भी विकसित किया (New building of Rajasthan bar council) जाएगा.
वर्तमान में बार काउंसिल कार्यालय हाईकोर्ट के पुराने परिसर में संचालित हो रहा है. यह कार्यालय दो अलग-अलग भवनों में चल रहा है. प्रदेश में बढ़ते वकीलों के पंजीयन से बार काउंसिल का कार्य लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में लंबे समय से लोगों की नवीन भवन की मांग थी. जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में भी की (New building of Rajasthan bar council) थी.