राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर हाईकोर्ट परिसर में बनेगा बार काउंसिल ऑफ राजस्थान का नया भवन - बार काउंसिल ऑफ राजस्थान का नया भवन

राजस्थान बार काउंसिल का नया भवन हाईकोर्ट जोधपुर के झालामंड स्थित परिसर में बनेगा. यह भवन 14.37 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा. इसके निर्माण के लिए सीएम गहलोत ने वित्तीय स्वीकृति जारी कर (New building of Rajasthan bar council ) दी है.

काउंसिल ऑफ राजस्थान का नया भवन
काउंसिल ऑफ राजस्थान का नया भवन

By

Published : Jul 22, 2022, 5:27 PM IST

जोधपुर.राजस्थान बार काउंसिल का नया भवन हाई कोर्ट जोधपुर के झालामंड स्थित परिसर में बनेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है. इस नवीन भवन निर्माण के लिए 14.37 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. बार काउंसिल के नवीन भवन के भूतल पर 500 व्यक्तियों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम, स्ट्रॉन्ग रूम, विद्युत कक्ष और स्टाफ रूम का निर्माण किया जाएगा. जमीन तल पर बार काउंसिल के सचिव और पदाधिकारियों के कक्ष सहित अन्य सुविधाओं को भी विकसित किया (New building of Rajasthan bar council) जाएगा.

वर्तमान में बार काउंसिल कार्यालय हाईकोर्ट के पुराने परिसर में संचालित हो रहा है. यह कार्यालय दो अलग-अलग भवनों में चल रहा है. प्रदेश में बढ़ते वकीलों के पंजीयन से बार काउंसिल का कार्य लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में लंबे समय से लोगों की नवीन भवन की मांग थी. जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में भी की (New building of Rajasthan bar council) थी.

पढ़ें. कोटा: जेकेलोन अस्पताल में जोधपुर हाईकोर्ट की टीम ने किया निरीक्षण, हाईकोर्ट को देंगे रिपोर्ट

चार मंजिला होगा भवन:भवन के प्रथम और द्वितीय तल पर काउंसिल के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन के कक्ष सहित मीटिंग हॉल और लाइब्रेरी होगी. अन्य मंजिलों पर ड्राइवर डोरमेट्री, मल्टीपर्पज हॉल और ऑफिस का निर्माण कराया जाएगा. इस भवन का निर्माण राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम (आरएसआरडीसी) द्वारा किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2022-23 के बजट में भवन के निर्माण के लिए 8.53 करोड़ के वित्तीय प्रावधान की घोषणा की थी. लेकिन ऑडिटोरियम एवं निर्माण क्षेत्र में बढ़ोतरी होने के कारण सुविधाओं का विस्तार करते हुए गहलोत ने 8.53 करोड़ के वित्तीय प्रावधान को बढ़ा कर 14.37 करोड़ रुपए की संशोधित राशि के लिए स्वीकृति प्रदान (New building of Rajasthan bar council in Jodhpur) की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details