जोधपुर. प्रदेश की न्यायिक राजधानी जोधपुर शहर में बार कौंसिल ऑफ राजस्थान की ओर से विवेक विहार योजना सेक्टर-ए में नवनिर्मित अधिवक्ता भवन (New building for Jodhpur High court lawyers) का लोकार्पण 5 दिसम्बर को किया जाएगा. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश दिनेश माहेश्वरी और राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अकील कुरैशी करेंगे.
बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के चेयरमैन राजेश पंवार ने बताया कि नवनिर्मित अधिवक्ता भवन का लोकार्पण समारोह रविवार को सुबह 10 बजे किया जाएगा. इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश, राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सहित अन्य न्यायाधीश मौजूद रहेंगे.