राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

New Building for Lawyers: 5 दिसंबर को होगा अधिवक्ता भवन का लोकार्पण, 4 करोड़ की लागत से बनाए 18 कमरे - Jodhpur High court lawyers

बार कौंसिल ऑफ राजस्थान की ओर से विवेक विहार योजना सेक्टर-ए में नवनिर्मित अधिवक्ता भवन (New building for Jodhpur High court lawyers) का लोकार्पण 5 दिसम्बर को किया जाएगा. राजस्थान उच्च न्यायालय से महज एक किलोमीटर दूरी पर स्थित विवेक विहार योजना में चार करोड़ रुपए की लागत से ये भवन बनकर तैयार है.

new building for adocates
नवनिर्मित अधिवक्ता भवन का लोकार्पण

By

Published : Dec 2, 2021, 9:02 PM IST

जोधपुर. प्रदेश की न्यायिक राजधानी जोधपुर शहर में बार कौंसिल ऑफ राजस्थान की ओर से विवेक विहार योजना सेक्टर-ए में नवनिर्मित अधिवक्ता भवन (New building for Jodhpur High court lawyers) का लोकार्पण 5 दिसम्बर को किया जाएगा. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश दिनेश माहेश्वरी और राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अकील कुरैशी करेंगे.

बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के चेयरमैन राजेश पंवार ने बताया कि नवनिर्मित अधिवक्ता भवन का लोकार्पण समारोह रविवार को सुबह 10 बजे किया जाएगा. इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश, राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सहित अन्य न्यायाधीश मौजूद रहेंगे.

पढ़ें:Asaram In Jodhpur Central Jail: स्वयं भू बाबा की जिंदगी खतरे में!

सुविधाओं से युक्त है नया भवन

झालामंड स्थित राजस्थान उच्च न्यायालय से महज एक किलोमीटर दूरी पर विवेक विहार योजना में चार करोड़ रुपए की लागत से ये भवन बनकर तैयार है. इसके लिए जोधपुर विकास प्राधिकरण ने एक बीघा भूमि नि:शुल्क आवंटित की थी. अधिवक्ता भवन में 18 कमरे, डाइनिंग हॉल और आधुनिक सुविधाओं हैं. अपने न्यायिक कार्यो के सम्पादन के लिए बाहर से जोधपुर आने वाले अधिवक्ताओं के लिए इस भवन में ठहरने की व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details