जोधपुर. कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए जोधपुर सहित सभी जगह पर लॉकडाउन की घोषणा की गई है. उसके बावजूद भी लोग सड़कों पर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसको देखते हुए जोधपुर पुलिस ने अब सख्त रव्वैया अपना लिया है. लॉकडाउन के पांचवे दिन शुक्रवार को जोधपुर पुलिस ने बेवजह सड़कों पर घूमने वाले वाहनों को सीज किया गया, साथ ही उनके खिलाफ कार्यवाई भी की गई.
जोधपुर के देव नगर पुलिस थाना क्षेत्र में प्रशासन के समझाने के बावजूद आम लोग बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. राज्य सरकार के निजी वाहनों पर पूर्णतया रोक लगाने के बावजूद भी लोग बाग सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में पुलिस बेवजह घरों से निकलने वाले लोगों की गाड़ियों को सीज कर उन्हें घरों से न निकलने की हिदायत दे रही है. लॉकडाउन की घोषणा के बाद जोधपुर पुलिस आयुक्तालय में लगभग 500 से अधिक वाहनों को सीज भी किया जा चुका है.