राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: मंडोर बालिका सुधार गृह मामले में कूदी NCP, अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग - राष्ट्रवादी कांग्रेस

एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष उम्मेद सिंह चंपावत ने मंडोर स्थित बालिका गृह की अनियमितताओं को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस मामले में उन्होंने सरकार और जोधपुर प्रशासन को घेरा. चंपावत ने चेतावनी दी, कि सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो एनसीपी धरने पर बैठेगी.

NCP State Presiden, mandore girl shelter home, राष्ट्रवादी कांग्रेस, जोधपुर न्यूज
NCP की बालिका गृह की अनियमितताओं को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Dec 16, 2019, 5:51 PM IST

जोधपुर. राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उम्मेद सिंह चंपावत ने सोमवार को जोधपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंडोर स्थित बालिका गृह में सामने आई अनियमितताओं के मामले में उन्होंने कहा, कि सरकार को प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

NCP की बालिका गृह की अनियमितताओं को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रदेश सरकार के एक साल पूरे होने पर भाजपा जहां विरोध कर रही है. वहीं सोमवार को विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने भी शहर के मंडोर स्थित बालिका गृह में सामने आई अनियमितताओं के मामले में सरकार और जोधपुर प्रशासन के खिलाफ बिगुल फूंका.

यह भी पढे़ं. जोधपुर: गांधी स्टेच्यू पर रामधुन के बीच भाजपाइयों का प्रदर्शन, कांग्रेस सरकार के एक साल को बताया विफल

चंपावत ने कहा, कि इस मामले में जोधपुर कलेक्टर, संभागीय आयुक्त और पुलिस कमिश्नर सबसे ज्यादा जिम्मेदार हैं. इनको यहां से हटाया जाना चाहिए. जिनकी शिथिलता के चलते इतना बड़ा प्रकरण हुआ. चंपावत ने ये भी कहा, कि नियम बदलने चाहिए.

चंपावत ने कहा, कि अगले 7 दिन में अगर सरकार ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई नहीं की तो एनसीपी सोमवार से बालिका सुधार गृह के आगे भूख हड़ताल पर बैठेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गंभीरता से इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए.

मंडोर स्थित बालिका सुधार गृह के निरीक्षण के दौरान बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल से बालिकाओं ने अपने साथ हुए उत्पीड़न की शिकायत की थी. जिसके बाद अधीक्षक को निलंबित किया गया और पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details