जोधपुर. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने जोधपुर लाई जा रही 155 किलो पॉपी स्ट्रॉ बरामद (NCB recovers consignment of poppy straws) की है. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. एनसीबी को दो कारों में पॉपी स्ट्रॉ की खेप आने की सूचना मिली थी. जिसके चलते किशनगढ़ के पास नाकाबंदी की थी. जिन कारों की सूचना मिली थी, वो दोनों कारें गुरुवार देर शाम को वहां से निकली. एक कार चालक ने नाकेबंदी तोड़ दी और उसे रोकने की कोशिश करने वाले एनसीबी कर्मचारियों को घायल कर भाग गया. जबकि एक कार को एनसीबी की टीम रोकने में कामयाब रही.
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर एसडी जम्बोतकर ने बताया कि पकड़ी गई कार की तलाशी लेने पर 155 किलो पॉपी स्ट्रॉ बरामद हुई है. कार चला रहे तस्कर विजयनगर निवासी अनिल कुमार सैन को गिरफ्तार किया है. जोनल डायरेक्टर के मुताबिक यह पॉपी स्ट्रॉ भीलवाड़ा से जोधपुर लाई जा रही थी. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.