जोधपुर.मारवाड़ में मध्य प्रदेश से अफीम लाने का सिलसिला लगातार जारी है. खास बात यह है कि इन दिनों बड़ी मात्रा में अफीम की खेप आ रही है. ऐसी ही एक खेप को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने आज पकड़ा है. नीमच से आ रही अल्टो का पीछा कर जोधपुर जिले के भोजासर थाना क्षेत्र में पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. साथ ही 2 जनों को गिरफ्तार किया गया है. एनसीबी को इस 14 किलो 360 ग्राम की अफीम को बड़ी खेप के पकड़े जाने से बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है. इसको लेकर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
इस काम मे जोधपुर ग्रामीण पुलिस का भी सराहनीय योगदान रहा. जोधपुर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर उगम दान चारण ने बताया कि ब्यूरो को मुखबिरी से मिली पुख्ता के आधार पर सूचना मिली. इस पर टीम ने जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र भोजासर में नाकाबंदी करवाई. तब एक अल्टो को रूकवार कर तलाशी ली गई. इसमें सवार दो युवकों भोजों की बाप निवासी गिरधारी सिंह और पंडित की ढाणी निवासी नेपालसिंह को हिरासत में लेकर कार की तलाशी ली गई.