राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज, आमजन और युवाओं को किया जाएगा जागरूक - जोधपुर डीसीपी कालूराम

जोधपुर में 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का मंगलवार को आगाज हुआ. इस मौके पर जोधपुर परिवहन विभाग, यातायात पुलिस, पुलिस सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी के साथ ही विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ता और स्कूली बच्चे मौजूद रहे.

rajasthan news, jodhpur news, जोधपुर में सड़क सुरक्षा, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह, किया जाएगा जागरूक
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह

By

Published : Feb 4, 2020, 5:10 PM IST

जोधपुर.राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का मंगलवार को जोधपुर में आगाज हुआ. 4 से 10 फरवरी तक आयोजित होने वाले 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की थीम युवाओं को जोड़ें पर रखी गई है. कार्यक्रम का शुभारंभ जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी यातायत एंव मुख्यालय कालूराम ने किया.

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ आगाज

इस मौके पर जोधपुर परिवहन विभाग, यातायात पुलिस, पुलिस सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी के साथ ही विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ता और स्कूली बच्चे मौजूद रहे. कार्यक्रम में खासतौर से युवाओं को यातायात नियमों के पालन और विभिन्न बैनर के माध्यम से सड़क सुरक्षा के बारे में संदेश दिया गया.

पढ़ेंः जयपुर में 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

डीसीपी यातायात मुख्यालय कालूराम ने बताया कि इस बार आयोजित इस राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ा जाएगा. उन्हें यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा नियमों के लिए प्रेरित करने के लिए उन्हें साथ जोड़ने का प्रयास शुरू किया है. साथ ही युवाओं के माध्यम से आमजन में जागरूकता का संदेश देने का प्रयास किया जाएगा.

कालूराम ने बताया कि आज देश में सबसे ज्यादा मौतें सड़क दुर्घटनाओं में होती है. सड़क दुर्घटना में होने वाली जनहानि को किस तरह से कम किया जा सके और इस पर किस तरह से अंकुश लगाया जा सके, इस दिशा में इस सड़क सुरक्षा सप्ताह के माध्यम से आमजन को जानकारी दिया जाएगा. इसमें विभिन्न विभागों के समन्वय और सहयोग से 10 फरवरी तक जागरूकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details