जोधपुर.कोरोना के चलते लंबे समय तक गली मोहल्लों और शहर की सड़कों पर ठेले व थड़ी लगाकर काम करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. ऐसे लोगों को आर्थिक सहायता देने के लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंटर आत्मनिर्भर निधी योजना के तहत दस हजार रुपए का सिक्योरिटी फ्री लोन दिया जा रहा है.
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंटर आत्मनिर्भर निधी योजना के तहत यह लोन नगर निगम के माध्यम से दिया जाएगा. जोधपुर नगर निगम ने इसके लिए शहर के स्ट्रीट वेंडर्स से आवेदन लेना शुरू कर दिया है. मंगलवार से तीन दिन का कैंप लगाया गया है.
नगर निगम के आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने शहर के सभी ठेला लगाने वालों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आवेदन करें, जिससे उन्हें सहायता मिल सके. आयुक्त ओला ने बताया कि प्राप्त आवेदन की स्क्रूटनिंग की जाएगी. इसके बाद इसके आगे ऋण देने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी. आवश्यता होने पर नगर निगम आवेदन के लिए कैंप की अवधि भी बढ़ाएगा.