जोधपुर. नगर निगम के कर्मचारियों की ओर से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को नगर निगम कार्यालय में प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने बताया कि नगर निगम के आयुक्त को कई बार सभी यूनियन के पदाधिकारियों ने अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया, जिसके पश्चात भी उनका काम नहीं हुआ. जिसके चलते सभी कर्मचारियों में रोष है. सोमवार को सभी कर्मचारियों ने निगम कार्यालय में आयुक्त को अपनी मांगों को पूरा करने के लिए मांग पत्र सौंपा.
नगर निगम के कर्मचारी नेता ने बताया कि निगम आयुक्त को मांग पत्र सौंपा गया है. इसके जरिए अपनी मांगें जल्दी पूरा करने की मांग की है. निगम कर्मचारियों की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में मुख्य मांगें हैं कि निगम के समस्त कर्मचारियों का बकाया सातवां वेतन आयोग एरियर का भुगतान किया जाए. नए सफाई कर्मियों का 5 माह से बकाया वेतन का तुरंत भुगतान किया जाए.
पढ़ें-प्रदेशभर में निजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावकों ने खोला मोर्चा, बोले- जब तक स्कूल नहीं.. तब तक फीस नहीं