जोधपुर.शहर के त्रिपोलिया बाजार में बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त हुए मकान का मलबा एक महीने बाद भी नहीं हटाने के विरोध में त्रिपोलिया के व्यापारी लामबंद हो गए. इस दौरान व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर मुख्य रास्ते पर जाम लगा दिया. साथ ही धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया.
क्षेत्रवासियों ने रास्ता जाम कर किया प्रदर्शन व्यापारियों का आरोप है कि अगस्त महीने में बारिश के दौरान बाजार में एक मकान क्षतिग्रस्त होकर गिर गया और मलबा सड़क पर फैल गया. लेकिन कुछ मलबा हटाने के बाद नगर निगम ने मलबा हटाने का काम बंद कर दिया. जिससे व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में लगातार व्यापारी नगर निगम प्रशासन को अवगत करवाता रहा. लेकिन नगर निगम ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की.
पढे़ं- उपचुनाव में RLP-BJP के बीच गठबंधन का हुआ औपचारिक एलान, जल्द होगी उम्मीदवारों की घोषणा
वहीं, व्यापारियों ने इस दौरान अपनी दुकानें बंद कर मुख्य मार्ग पर रास्ता जाम कर दिया और धरना देकर बैठ गए. इस दौरान व्यापारियों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरना प्रदर्शन और रास्ता जाम की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने व्यापारियों से समझाइश कर रास्ता खुलवाया.
नगर निगम के अधिकारी और पुलिस के अधिकारी की समझाइश पर और जल्द ही मलबा हटवाने के आश्वासन पर क्षेत्रवासियों ने रास्ता खोला. साथ ही व्यापारियों ने नगर निगम प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि अगर समय रहते मलबा नहीं हटाया गया तो आने वाले समय में फिर से व्यापारियों की ओर से उग्र आंदोलन और प्रदर्शन किया जाएगा.