राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सरकारें गुर्जरों का इतिहास मिटाने का प्रयास कर रही हैं : मुखिया गुर्जर - Samrat Mihir Bhoj

पथिक सेना के राष्ट्रीय सचिव मुखिया गुर्जर का कहना है कि देश की कई सरकारें गुर्जरों को अपमानित कर रही हैं. उन्होंने सचिन पायलट का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हमारे साथ धोखा हुआ.

Gurjar samaj, Jodhpur news
Gurjar samaj

By

Published : Nov 18, 2021, 3:33 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 5:48 PM IST

जोधपुर. पथिक सेना के राष्ट्रीय सचिव मुखिया गुर्जर ने कहा कि पूरे देश भर में गुर्जर समाज को अपमानित किया जा रहा है. सामाजिक और राजनीतिक हासिए पर धकलने का काम किया जा रहा है. गुजरात सरकार ने हमारा इतिहास वेबसाइट से हटा दिया. मध्यप्रदेश सरकार ने गुर्जर प्रतिहार सम्राट मीहिर भोज की प्रतिमा पहले स्थापित की और बाद में उसे ढक दिया. उत्तर प्रदेश में भी समाज पर कालिख पोतने का काम किया जा रहा है.

राजस्थान में सचिन पायलट हमारे समाज के जो पूर्व उपमुख्यमंत्री थे, प्रदेशाध्यक्ष थे, उन्हें प्रदेश के सीएम ने नकारा-निकम्मा जैसे शब्दों से विभूषित किया. जहां कांग्रेस का जो प्रदेशाध्यक्ष होता है, वह मुख्यमंत्री बनता है. लेकिन राजस्थान में ऐसा नहीं किया गया, हमारे साथ धोखा दिया गया.

गुर्जरों का इतिहास मिटाने का प्रयास...

पढ़ें:AICC में जाने की खबरों के बीच Pilot ने राजस्थान में रहने के दिए संकेत

हम समाज से अपील कर रहे हैं कि जहां भी रहते है, वहां सम्राट मीहिर भोज की प्रतिमा लगाएं. जिससे समाज के इतिहास को खत्म् करने का जो प्रयास किया जा रहा है, उसका मुकाबला किया जा सके. समाज के सभी लोगों को जागरूक कर आने वाले समय में राजनीतिक फैसला भी लेंगे. मुखिया गुर्जर ने गुरुवार को जोधपुर में गुर्जर समाज के साथ बैठक कर सामाजिक गतिविधियां बढ़ाने की बात कही.

Last Updated : Nov 18, 2021, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details