राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः मुफ्ती-ए-राजस्थान ने की अपील, शुक्रवार को नमाज घर से ही करें अदा - corona virus

जोधपुर में मुफ़्ती-ए-राजस्थान मौलाना शेर मोहम्मद खान रिजवी ने शहर के मस्जिदों के इमामों और मुस्लिम समाज के अग्रिम लोगों से बात तक एक फतवा जारी किया है. जिसमें कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों से जुम्में की नमाज अपने अपने घर में पढ़ने के लिए कहा गया है. साथ ही मौलाना रिजवी ने लोगों से सरकारी आदेश मानने की बात कही है.

जोधपुर की खबर, राजस्थान में कोरोना का असर, corona effect in rajasthan, corona virus, covid 19 1
शुक्रवार को नमाज घर से ही करें अदा

By

Published : Mar 26, 2020, 11:02 PM IST

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर शहर में गुरुवार को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर राजस्थान के सबसे बड़े मरकज दारुल उलूम इस्हाक़िया के मुफ़्ती-ए-राजस्थान मौलाना शेर मोहम्मद खान रिजवी ने शहर के तमाम मस्जिदों के पेश इमामो और मुस्लिम समाज के अग्रिम लोगों की राय सुमारी के बाद एक बड़ा फैसला लेते हुए फतवा जारी किया है. फतवे में राजस्थान के तमाम मुस्लिम समाज के लोगों से कहा गया है कि, कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर जुम्में की नमाज मस्जिदों में नहीं पढ़ें.

शुक्रवार को नमाज घर से ही करें अदा

फतवे में बताया गया कि जौहर की नमाज सभी अपने घरों में ही अदा करें. खुदा वन करीम की बारगाहे ईलाही में इस बीमारी से निजात दिलाने की दुआ करें. उन्होंने कहा की सभी लोग घरों में ही नमाज कायम करें. आप ऐसा करेंगे तो फिर कोरोना वायरस छू भी नहीं पाएगा.

यह भी पढ़ें :भारत में कोरोना : 16 लोगों की मौत, 700 के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या

साथ ही उन्होंने कहा कि लोग किसी भी सूरत में घरों से नहीं निकले. घरों में बैठ कर इबादत करे अल्लाह का जिक्र करे. जो लोग मोहल्लो गलियों में बे वजह बैठे रहते है,वो अपने परिवार के साथ घरोंं में बैठे कुरान की तिलावत करे. उन्होंने अपने पैगाम में फ़रमाया की आप सरकारी आदेश का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details