जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर शहर में गुरुवार को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर राजस्थान के सबसे बड़े मरकज दारुल उलूम इस्हाक़िया के मुफ़्ती-ए-राजस्थान मौलाना शेर मोहम्मद खान रिजवी ने शहर के तमाम मस्जिदों के पेश इमामो और मुस्लिम समाज के अग्रिम लोगों की राय सुमारी के बाद एक बड़ा फैसला लेते हुए फतवा जारी किया है. फतवे में राजस्थान के तमाम मुस्लिम समाज के लोगों से कहा गया है कि, कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर जुम्में की नमाज मस्जिदों में नहीं पढ़ें.
फतवे में बताया गया कि जौहर की नमाज सभी अपने घरों में ही अदा करें. खुदा वन करीम की बारगाहे ईलाही में इस बीमारी से निजात दिलाने की दुआ करें. उन्होंने कहा की सभी लोग घरों में ही नमाज कायम करें. आप ऐसा करेंगे तो फिर कोरोना वायरस छू भी नहीं पाएगा.