जोधपुर. हार्डकोर अपराधी कैलाश मांजू की ओर से पेश तीन अंतरिम जमानत आवेदनों पर मंगलवार को राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट जस्टिस अरूण भंसाली ने अभियोजन पक्ष से 29 मई को अगली सुनवाई तक मेडिकल बोर्ड की आवश्यकता के अनुसार याचिकाकर्ता की एमआरआई करवाते हुए उसके आधार पर बोर्ड की रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिये.
दरअसल सुनवाई में जब कोर्ट ने अभियोजन पक्ष से पूछा कि मामले की 19 मई को हुई सुनवाई के दौरान आरोपी आवेदनकर्ता का मेडिकल बोर्ड से जांच करवाकर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए थे, उनका क्या हुआ. इस पर लोक अभियोजक महीपाल विश्नोई ने कहा कि मेडिकल बोर्ड ने आरोपी याचिकाकर्ता की एमआरआई कराने की आवश्यकता जतायी थी. लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते अस्पताल में एमआरआई कराना संभव नहीं हुआ.